Champions Trophy 2025: आखिरकार पाकिस्तान ने जारी की अपनी टीम, देखें सभी 8 देशों का 15 सदस्यीय स्क्वॉड

Champions Trophy 2025 Pakistan finally released its team see the 15-member squad of all 8 nation: पाकिस्तान ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। वह इकलौती ऐसी टीम थी, जिसने अपनी टीम की घोषणा नहीं की थी। 

author-image
By Raj Kiran
New Update
Champions Trophy 2025 Pakistan finally released its team see the 15-member squad of all 8 nation

Champions Trophy 2025 Pakistan finally released its team see the 15-member squad of all 8 nation

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Champions Trophy 2025: बीते 31 जनवरी को मेजबान देश पाकिस्तान ने आगामी आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर अपने 15 खिलाड़ियों से सजे स्क्वॉड का ऐलान कर दिया। बता दें कि वह इकलौती ऐसी टीम थी, जिसने अपनी टीम की घोषणा नहीं की थी। आगे इस आर्टिकल में हम आईसीसी के इस बड़े इवेंट में जो 8 टीमें हिस्सा लेगी, उनके स्क्वॉड पर एक नजर डालने वाले हैं।

Champions Trophy 2025 के लिए सभी टीमों का 15 सदस्यीय स्क्वॉड:

भारत:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश:

नजमल हसन शैंटो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, तौहिद हृदॉय, सौम्य सरकार, तनजिद हसन, महमूदुल्ला, जाकेर अली, मेंहदी हसन मिराज, रिषाद होसैन, तस्किन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, परवेज होसैन, नसुम अहमद, तनजिम हसन, नाहिद राणा।

पाकिस्तान:

मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमान, साउद शकील, सलमान अली आगा, कामरान गुलाम, तय्यब ताहिर, खुशदिल शाह, उस्मान खान, अबरार अहमद, हारिस राउफ, मोहम्मद हसनैन, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह।

न्यूजीलैंड:

मिचेल सैंटनर (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, मैट हेनरी, टॉम लाथम, डैरिल मिचेल, विल ओ रुरकी, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, बेन सियर्स, नाथन स्मिथ, केन विलियमसन, विल यंग।

अफगानिस्तान:

हशमतुल्ला शहिदी (कप्तान), रहमत शाह, रहमनुल्ला गुरबाज, इकराम अलिखिल, इब्राहिम जादरान, सेदिकुल्ला अटल, अजमत ओमरजई, मोहम्मद नबी, गलबदिन नईब, राशिद खान, एम गजनफर, नूर अहमद, फजलहक फारुकी, नावेद जादरान, फरीद ए मलिक।

ऑस्ट्रेलिया:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, नाथन एलिस, आरोन हार्डी, जॉश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, ग्लेन मैक्सवेल, जॉश इंग्लिस, मैट शॉर्ट, मार्कस स्टॉइनिस, एडम जैम्पा, 

इंग्लैंड:

जॉस बटलर (कप्तान), जो रूट, बेन डकेट, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवर्टन, जेमी स्मिथ, लियम लिविंग्सटन, आदिल रशिद, शाकिब महमूद, फिल सॉल्ट, मार्क वुड। 

साउथ अफ्रीका:

तेम्बा बवुमा (कप्तान), एडन मारकर्म, कगिसो रबादा, टोनी डी जॉर्जे, रासी वान डर डूसेन, मार्को यान्सन, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्ट्ब्स, केशव महाराज, तबरेज शम्सी, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी नगिदी, एनरिक नॉर्खिया, रेयान रेकल्टन। 

 

Read More Here:

इंग्लैंड तक पहुंची Mumbai Indians, ‘द हंड्रेड’ की ओवल इनविंसिबल्स में खरीदी हिस्सेदारी

पाकिस्तान की फिर होगी बेइज्जती? ICC सरेआम लगाएगी फटकार! Champions Trophy से जुड़ा है मामला

नहीं हो पाएंगे समय से पाकिस्तान के स्टेडियम तैयारी! Champions Trophy से पहले सामने आई बड़ी रिपोर्ट

Ranji Trophy: टीम इंडिया के स्टार रणजी में नहीं कर सके कमाल, सभी सूरमा रहे फेल; सिर्फ अकेले कोहली ने नहीं किया निराश

Latest Stories