चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश की भेंट चढ़े हैं 2 बड़े मुकाबले, जानें भारत-न्यूजीलैंड मैच में कैसा रहेगा मौसम

Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप स्टेज का 12वां और आखिरी मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। इससे पहले फैंस दुबई के मौसम को लेकर चिंतित हैं। ऐसे में जानते हैं 2 मार्च को दुबई का मौसम कैसा रहेगा?

iconPublished: 01 Mar 2025, 03:57 PM
iconUpdated: 18 Apr 2025, 03:40 PM

CT 2025 IND vs NZ Dubai Weather Forecast: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 12वां मैच ग्रुप ए के लिए निर्णायक मैच होने जा रहा है। निर्णायक इसलिए क्योंकि इस मैच से यह तय होगा कि इस ग्रुप में कौन टॉप और कौन दूसरे नंबर पर रहेगा। यह मैच भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच 2 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) अपने पिछले दो मैच जीतकर पहले ही सेमीफाइनल में जगह बना चुकी हैं। दोनों टीमों में से जो भी टीम यह मैच यह जीतेगी वह ग्रुप ए की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच जाएगी।

चैंपियंस ट्रॉफी में बारिश की भेंट चढ़े हैं 2 बड़े मुकाबले

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का 7वां मैच 25 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच रावलपिंडी में खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण यह मैच रद्द कर दिया गया। जिसके बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला।

इसके बाद 28 फरवरी को इस टूर्नामेंट का 10वां मैच ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा था। लेकिन जब अफगानिस्तान लक्ष्य का पीछा कर रहा था तब बारिश के कारण मैच सिर्फ 12.5 ओवर का ही खेला जा सका और मैच रद्द कर दिया गया।

जानें IND vs NZ मैच में कैसा रहेगा मौसम

टूर्नामेंट में अब तक दो बड़े मुकाबले बारिश के कारण रद्द हो चुके हैं, जिससे फैंस को IND vs NZ मैच के मौसम को लेकर चिंता हो रही है। हालांकि, राहत की बात यह है कि दुबई में 2 मार्च को मौसम लगभग साफ रहने की संभावना है।

एक्यूवेदर के मुताबिक, मैच के दौरान आसमान हल्का धुंधला रहेगा, लेकिन सूरज की रोशनी में कोई रुकावट नहीं होगी। तापमान करीब 25°C रहेगा, जबकि हवा की रफ्तार 20 किमी/घंटा होगी, जो दोपहर तक 44 किमी/घंटा तक पहुंच सकती है। अच्छी खबर यह है कि बारिश की संभावना केवल 1% है और आंधी-तूफान की कोई आशंका नहीं है। ऐसे में मैच बिना किसी रुकावट के खेले जाने की पूरी उम्मीद है।

भारत बनाम न्यूजीलैंड स्क्वॉड

भारत टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर।

न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन, डैरल मिशेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसीवेल, मिचेल सैंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रूर्क, जैकब डफी, काइल जैमीसन, मार्क चैपमैन, रचन रवींद्र।

Follow Us Google News