चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पाकिस्तान के द्वारा होस्ट किया जाने वाला है, पाकिस्तान काफी सालों के बाद कोई भी आईसीसी टूर्नामेंट होस्ट करने जा रही है। हालांकि भारतीय टीम का इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेना अभी संदेहपूर्ण बना हुआ है और इसकी कोई भी पुष्टि नहीं हो पाई है।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में 19 फ़रवरी से लेकर 9 मार्च तक होने वाला है। आईसीसी के द्वारा सभी मुकाबलें के लिए वेन्यू का चुनाव हो गया है लेकिन अभी इस टूर्नामेंट के वेन्यू को लेकर एक अपडेट सामने आई है जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा झटका लग सकता है।
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में नहीं होगा फाइनल मुकाबला
भारतीय क्रिकेट टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान के दौरे पर जाएगी या नहीं इस पर अभी भी सदेह जताया जाता है। 2008 से ही भारत दौरे पर कभी भी पाकिस्तान नहीं गई है। इसी कारण टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट सामने निकल कर आई है जिसके अनुसार इस टूर्नामेंट के फाइनल के लिए अभी तक वेन्यू को तय नहीं किया गया है।
इफ फाइनल मुकाबलें के लिए 2 मैदानों को तैयार किया जाएगा और फाइनल से 3 दिन पहले ही हमे इस वेन्यू के बारे में पता चलेगा। रिपोर्ट के अनुसार ये माना जा रहा है कि अगर भारत इस फाइनल के लिए क्वालीफाई करती है तो ये फाइनल मुकाबला दुबई के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि आईसीसी भारत के मुकाबलें पाकिस्तान में नहीं बल्कि किसी और देश में करवाएगी।
भारत के ग्रुप स्टेज, सेमी फाइनल और फाइनल के मुकाबलें दुबई, अबूदाबी और शारजाह जैसे मैदानों पर करवाए जा सकते है। एशिया कप 2023 भी इसी तरीके के हाइब्रिड मॉडल में ही खेला गया था जिसमे सभी देशो के मुकाबलें में पाकिस्तान में आयोजित हुए थे वहीं भारत के मुकाबलों को युएई में करवाया गया था।
पाकिस्तान है गत विजेता, भारत लेना चाहेगी बदला
चैंपियंस ट्रॉफी का अंतिम संस्करण 2017 में खेला गया था जिसके फाइनल में पाकिस्तान ने भारत को मात देकर खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में अपने खिताब को डिफेंड करने का प्रयास करेगी वहीं भारतीय यें पाकिस्तान से बदला लेता हुए इस खिताब को जीतने की कोशिश करते हुए नजर आने वाली है।
READ MORE HERE :
‘फैंस को समझना चाहिए की वो हमारे देश का है...’ Harbhajan Singh on HARDIK PANDYA
"रोहित धोनी की तुलना में बेहतर कप्तान के रूप में..." Harbhajan Singh का बड़ा दावा
EXCLUSIVE: रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के लिए Harbhajan Singh ने दिया सुझाव, जानिए क्या कहा!
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट, क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।