RCB Stampede Case: बिना इजाजत भीड़ जुटाई, सोशल मीडिया पोस्ट से मच गया बवाल! सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ठहराया जिम्मेदार।
RCB की मुश्किलें बढ़ी, जांच कर रही ट्रिब्यूनल ने बेंगलुरु भगदड़ के लिए फ्रेंचाइजी को ठहराया दोषी, बोले- पुलिस इंसान है भगवान नहीं...

Table of Contents
RCB Stampede Case: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले महीने हुए हादसे को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (Central Administrative Tribunal) ने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रिब्यूनल ने साफ तौर पर कहा कि आरसीबी ने बिना पुलिस की अनुमति के इवेंट का आयोजन किया।
इसी वजह से लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इतना ही नहीं, CAT ने सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास कुमार का सस्पेंशन ऑर्डर भी रद्द कर दिया, जो इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने जारी किया था।
सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल का सख्त रुख
ट्रिब्यूनल के आदेश में कहा गया है कि "RCB ने अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इवेंट की जानकारी दी, जिसके बाद 3 से 5 लाख लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को न तो कोई पूर्व सूचना दी गई और न ही कोई अनुमति ली गई।" ट्रिब्यूनल ने कहा कि 4 जून को जो कुछ भी हुआ, उसमें पुलिस को तैयारी का मौका ही नहीं मिला क्योंकि सारी जानकारी अचानक और आखिरी वक्त पर सामने आई।
सच तो सामने आना चाहिए। समझे....
— Abhishek Tripathi / अभिषेक त्रिपाठी (@abhishereporter) July 1, 2025
Central Administrative Tribunal report says RCB is prima facie responsible for Bengaluru Stampede which claimed 11 lives.
CAT also quashed the suspension of Bengaluru police chief. The Central Administrative Tribunal (Bangalore Bench) on Tuesday… https://t.co/kbTYgOfOgr pic.twitter.com/B6ZOIbN6ho
पुलिस को लेकर फैसले में कही ये बात
विधान सौध में एक सरकारी कार्यक्रम भी चल रहा था, जहां पुलिस पहले से तैनात थी। ऐसे में RCB द्वारा अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के भीड़ बुला लेना अव्यवस्था को न्योता देने जैसा था। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने अपने बयान में कहा "12 घंटे में पुलिस से सारी व्यवस्था की उम्मीद करना गलत है, पुलिस वाले भी इंसान होते हैं, भगवान नहीं"
🚨Karnataka Tribunal blames RCB for IPL parade stampede
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) July 1, 2025
RCB held their June 4 victory parade in Bengaluru without police permission, says the Central Administrative Tribunal
The sudden social media post drew over 3 to 5 lakh people, leading to a deadly stampede that killed 11… pic.twitter.com/xRSZTBwudo
क्या हुआ था 4 जून को?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल 2025 जीतने के बाद विजय जुलूस और फ्री पास वितरण को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक पोस्ट किया गया। जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग बिना पास के भी स्टेडियम की ओर पहुंच गए। सीमित सीटों और भारी भीड़ के बीच अफरातफरी मच गई। कुछ लोग जमीन पर गिर गए, कुछ गेट फांदते वक्त घायल हुए और धीरे-धीरे ये अराजकता भगदड़ में बदल गई। इस भगदड़ में लगभग 11 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।