RCB की मुश्किलें बढ़ी, जांच कर रही ट्रिब्यूनल ने बेंगलुरु भगदड़ के लिए फ्रेंचाइजी को ठहराया दोषी, बोले- पुलिस इंसान है भगवान नहीं...

RCB Stampede Case: बिना इजाजत भीड़ जुटाई, सोशल मीडिया पोस्ट से मच गया बवाल! सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को ठहराया जिम्मेदार।

iconPublished: 01 Jul 2025, 06:10 PM
iconUpdated: 01 Jul 2025, 06:15 PM

RCB Stampede Case: बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में पिछले महीने हुए हादसे को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल (Central Administrative Tribunal) ने इस मामले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रिब्यूनल ने साफ तौर पर कहा कि आरसीबी ने बिना पुलिस की अनुमति के इवेंट का आयोजन किया।

इसी वजह से लाखों लोगों की भीड़ उमड़ी और भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। इतना ही नहीं, CAT ने सीनियर आईपीएस अधिकारी विकास कुमार का सस्पेंशन ऑर्डर भी रद्द कर दिया, जो इस हादसे के बाद राज्य सरकार ने जारी किया था।

सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल का सख्त रुख

ट्रिब्यूनल के आदेश में कहा गया है कि "RCB ने अचानक सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इवेंट की जानकारी दी, जिसके बाद 3 से 5 लाख लोग इकट्ठा हो गए। पुलिस को न तो कोई पूर्व सूचना दी गई और न ही कोई अनुमति ली गई।" ट्रिब्यूनल ने कहा कि 4 जून को जो कुछ भी हुआ, उसमें पुलिस को तैयारी का मौका ही नहीं मिला क्योंकि सारी जानकारी अचानक और आखिरी वक्त पर सामने आई।

पुलिस को लेकर फैसले में कही ये बात

विधान सौध में एक सरकारी कार्यक्रम भी चल रहा था, जहां पुलिस पहले से तैनात थी। ऐसे में RCB द्वारा अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के भीड़ बुला लेना अव्यवस्था को न्योता देने जैसा था। सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने अपने बयान में कहा "12 घंटे में पुलिस से सारी व्यवस्था की उम्मीद करना गलत है, पुलिस वाले भी इंसान होते हैं, भगवान नहीं"

क्या हुआ था 4 जून को?

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से आईपीएल 2025 जीतने के बाद विजय जुलूस और फ्री पास वितरण को लेकर सोशल मीडिया पर अचानक पोस्ट किया गया। जिसके बाद हजारों की संख्या में लोग बिना पास के भी स्टेडियम की ओर पहुंच गए। सीमित सीटों और भारी भीड़ के बीच अफरातफरी मच गई। कुछ लोग जमीन पर गिर गए, कुछ गेट फांदते वक्त घायल हुए और धीरे-धीरे ये अराजकता भगदड़ में बदल गई। इस भगदड़ में लगभग 11 लोगों की जान चली गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए।

Read More: Yash Dayal: मुश्किलों में फंसे यश दयाल, रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ लीक हुई चैट? करियर खत्म होने का मंडराया खतरा!

Follow Us Google News