Table of Contents
इंग्लैंड (England) दौरे पर जो टेस्ट सीरीज खेली जानी है, इस वक्त वह काफी चर्चा का विषय माना जा रहा है, जहां रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद ये स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि इस दौरे पर एक नई टीम नजर आने वाली है, जिसके लिए एक नए कप्तान और उप कप्तान का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के दो खिलाड़ियों को यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है जिन्होंने अपने दमदार प्रदर्शन से हर किसी को प्रभावित किया है।
England: SRH-DC के खिलाड़ियों को मिली जिम्मेदारी

दरअसल हम यहां पर भारत के इंग्लैंड (England) दौरे की बात नहीं कर रहे हैं बल्कि हम यहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 से 2025 के फाइनल मुकाबले की बात कर रहे हैं जो ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना है। इसके लिए ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने अपनी आधिकारिक टीम का ऐलान कर दिया है लेकिन दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने अभी तक अपने स्क्वाड की घोषणा नहीं की।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान एक बार फिर से सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस को संभालने मिली है। वही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे स्टीव स्मिथ को उनका डिप्टी बनाया गया है। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने नेतृत्व में टीम के लिए बेहतरीन खेल दिखाया है जो ऑस्ट्रेलियाई टीम के काम आएगा।
इस दिन होगा फाइनल मुकाबला
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच 11 जून से इंग्लैंड (England) के लॉर्ड्स में खेला जाना है, जहां पैट कमिंस की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया की टीम बैक टू बैक ये खिताब अपने नाम करने के इरादे से उतरना चाहेगी। इससे पहले 2023 में जब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल हुआ था तब ऑस्ट्रेलिया टीम ने भारत को 209 रनों से हराकर इस मुकाबले को अपने नाम किया था। उस वक्त भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान पैट कमिंस के हाथों में थी जो एक बार फिर से अपनी टीम के लिए यह कारनामा करके नजर आएंगे।
WTC 2025 फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टस, मैथ्यू कुहनेमैन, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, स्टीव स्मिथ(उप कप्तान), मिचेल स्टार्क, बीयू वेबस्टर।
ब्रेंडन डोगेट (ट्रेवलिंग रिजर्व)
Read Also: Gautam Gambhir के कारण एक और खिलाड़ी लेने जा रहा सन्यास, रोहित-विराट के बाद अब इस खिलाड़ी की है बारी