Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पारिवारिक विवाद में बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम के तहत दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए शमी को अपनी वाइफ हसीन जहां और बेटी आयरा को मासिक गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।
मोहम्मद शमी को बड़ा झटका! हसीन जहां के पक्ष में गया कोलकाता हाईकोर्ट का फैसला, चुकानी होगी भारी रकम

Mohammed Shami Case: भारतीय क्रिकेट के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को बड़ा झटका लगा है। कलकत्ता हाईकोर्ट ने उनकी अलग रह रही पत्नी हसीन जहां और बेटी आयरा से जुड़े एक मामले में अपना फैसला सुनाया है। यह फैसला 'घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम' के तहत दायर याचिका पर आया है।
कलकत्ता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी को आदेश दिया है कि वह अपनी पत्नी और बेटी को हर महीने 4 लाख रुपए गुजारा भत्ता दें। इस रकम में से 1.5 लाख रुपए हसीन जहां को मिलेंगे, जबकि 2.5 लाख रुपए उनकी बेटी आयरा को मिलेंगे। कोलकाता की सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया, जबकि जिला अदालत ने शमी को 2023 में अपनी पत्नी को 50,000 रुपए और बेटी को 80,000 रुपए हर महीने गुजारा भत्ता देने का आदेश दिया है।
हसीन जहाँ ने मांगे थे 7 लाख रुपये
हसीन जहां ने कोर्ट से अपने लिए 7 लाख रुपये और बेटी के लिए 3 लाख रुपये प्रति माह मुआवजे की मांग की थी।
View this post on Instagram
हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, 1 जुलाई को पारित आदेश में अदालत ने कहा, "मेरे विचार में, याचिकाकर्ता संख्या 1 (पत्नी) को 1,50,000 रुपये प्रति माह और उनकी बेटी को 2,50,000 रुपये प्रति माह की राशि दोनों याचिकाकर्ताओं के लिए वित्तीय स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए उचित और उचित होगी।"
अदालत ने यह भी कहा कि अगर मोहम्मद शमी चाहें तो वह अपनी बेटी की शिक्षा और अन्य खर्चों के लिए अधिक भुगतान कर सकते हैं।
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का मामला कोर्ट तक कैसे पहुंचा?
हसीन जहां शादी से पहले मॉडल थीं और कोलकाता नाइट राइडर्स की चीयरलीडर भी रह चुकी हैं। उन्होंने 2014 में क्रिकेटर मोहम्मद शमी से शादी की थी। 2015 में दोनों एक बेटी के माता-पिता बने। लेकिन 2018 में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना और मैच फिक्सिंग जैसे गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने दावा किया कि शमी को एक पाकिस्तानी महिला से पैसे मिले थे। साथ ही ये भी आरोप लगाया कि शमी ने उनके खर्चों के लिए पैसे भेजना बंद कर दिया, जिससे उन्हें परिवार चलाने में मुश्किल होने लगी।