कोर्ट के फैसले के बाद मोहम्मद शमी को चुकाना होगा 7 साल का बकाया! हसीन जहां और बेटी को देने होंगे करोड़ों रुपए, समझिए पूरा हिसाब-किताब

Mohammed Shami and Hasin Jahan: कोलकाता हाईकोर्ट ने मोहम्मद शमी को बड़ा झटका दिया है। कोर्ट ने आदेश दिया है कि शमी हर महीने हसीन जहां और बेटी आयरा को 4 लाख रुपये खर्च के तौर पर देंगे।

iconPublished: 02 Jul 2025, 12:25 AM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 12:26 AM

Mohammed Shami and Hasin Jahan: भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की निजी जिंदगी एक बार फिर से सुर्खियों में है। अलग रह रही पत्नी हसीन जहां के साथ उनका लंबे समय से चला आ रहा विवाद अब कानूनी तौर पर एक अहम मोड़ पर पहुंच चुका है। मंगलवार, 1 जुलाई को कोलकाता हाईकोर्ट ने इस मामले में बड़ा फैसला सुनाया है, जिससे शमी की मुश्किलें काफी बढ़ गई हैं।

कोर्ट के आदेश के मुताबिक, शमी को हर महीने अपनी पत्नी और बेटी के लिए मोटी रकम खर्च के तौर पर देनी होगी। ये मामला सिर्फ आने वाले वक्त का ही नहीं बल्कि बीते सात सालों का भी है, जिसका बकाया अब करोड़ों रुपये में पहुंच चुका है।

कोर्ट का आदेश, हर महीने देने होंगे 4 लाख रुपये

कोलकाता हाईकोर्ट ने आदेश जारी किया है कि मोहम्मद शमी को अपनी पत्नी हसीन जहां को हर महीने 1.5 लाख रुपये और बेटी आयरा के लिए 2.5 लाख रुपये देने होंगे। शमी की बेटी इस वक्त अपनी मां के साथ रहती हैं और उनके ही संरक्षण में हैं। कुल मिलाकर, अब शमी को हर महीने 4 लाख रुपये का खर्च वहन करना पड़ेगा।

Mohammed Shami Suffers Big Blow In Divorce Case, Calcutta High Court Asks Star To Pay Estranged Wife Hasin Jahan Rs... | Cricket News

7 साल का बकाया भी भरना होगा

सिर्फ आने वाले महीनों के लिए ही नहीं, कोर्ट ने 2018 से लेकर अब तक का बकाया भी शमी पर तय किया है। फैसले के मुताबिक, शमी को हसीन जहां को कुल 1.26 करोड़ और बेटी आयरा को 2.10 करोड़ रुपये देने होंगे। यानी उन्हें कुल 3.36 करोड़ रुपये की राशि पुराने बकाए के तौर पर चुकानी है।

2014 में हुई थी शादी, 2018 में टूटा रिश्ता

मोहम्मद शमी और हसीन जहां की शादी साल 2014 में हुई थी और 2015 में उनकी बेटी आयरा का जन्म हुआ। लेकिन 2018 में दोनों के रिश्ते में दरार आ गई और मामला कोर्ट तक जा पहुंचा। तभी से ये केस लंबी कानूनी प्रक्रिया से गुजरता रहा, जो अब इस फैसले के साथ निर्णायक मोड़ पर पहुंचा है।

Read More Here: ऋषभ पंत को बदलना होगा अपना सेलिब्रेशन स्टाइल! समरसॉल्ट पर डॉक्टर ने दी दो टूक चेतावनी

Follow Us Google News