India vs England Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले के चौथे दिन भारतीय बल्लेबाजी के दौरान मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला।
लॉर्ड्स में चौथे दिन देखने को मिला हाई वोल्टेज ड्रामा, ब्राइडन कार्स ने दिखाई आकाश दीप उंगली तो बेन स्टोक्स से भिड़े केएल राहुल; VIDEO

Table of Contents
India vs England Lord's Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे लॉर्ड्स टेस्ट के तीसरे दिन से ही माहौल गर्म होना शुरू हो चुका है। जिसके असर गेम के चौथे दिन भी देखने को मिला। इंग्लैंड की दूसरी पारी चौथे दिन 192 पर सिमट गई। जिसके बाद भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के लिए सिर्फ 193 रनों की जरूरत थी।
चौथे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 4 विकेट खोकर 58 रन बना लिए, लेकिन खेल खत्म होने से पहले आखिर के कुछ ओवर में इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आकाश दीप और केएल राहुल की कुछ बहसबाजी देखने को मिली। क्या है पूरा माजरा, आइए जानते हैं-
क्या है पूरा माजरा?
चौथे दिन जब टीम इंडिया को शुभमन गिल के रूप में तीसरा झटका लगा तो तेज गेंदबाज आकाश दीप बतौर नाइट वॉचमैन क्रीज पर आए। आकाश दीप के आते ही इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उनको घेरना शुरू कर दिया पर आकाश दीप ने भी अंग्रेजों को मुंह तोड़ जवाब दिया। स्टंप होने में 4 मिनट बाकी था और इंग्लैंड की टीम जल्दी-जल्दी एक और ओवर करने की फिराक में थी। इसके बाद आकाश दीप ने ड्रेसिंग रूम से फिजियो को बुलाया और अपने दाहिने पैर में पट्टी लगवाई।
View this post on Instagram
इंग्लैंड के खिलाड़ियों को लगा कि वो समय बर्बाद कर रहे हैं, जिस वजह से ब्राइडन कार्स काफी गुस्से में नजर आए। ओवर की 5वीं गेंद डालते हुए कार्स आकाश दीप को कुछ-कुछ बोलते दिखाई दिए। जिसपर आकाश दीप ने भी करारा जवाब दिया। इसके बाद अंग्रेज गेंदबाज ने आकाश दीप को उंगली भी दिखाई।
केएल राहुल और बेन स्टोक्स में भी हुई कहासुनी
फिर क्या था ब्राइडन कार्स की ये हरकत देखकर नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़े केएल राहुल को गुस्सा आ गया और वे इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स से भिड़ गए। स्टोक्स इस दौरान तालियां बजाते दिखते हैं। इंग्लैंड कप्तान की बॉडी लैंग्वेज को देखकर ऐसा लग रहा होता है जैसे वो केएल राहुल को चिढ़ा रहे हैं। इस घटना के बाद लॉर्ड्स मैदान का माहौल काफी गर्म हो जाता है और स्टैंड्स में बैठे अंग्रेजी समर्थक राहुल के खिलाफ हूटिंग करने लगते हैं।
AKASH DEEP vs CARSE IN THE FINAL MOMENTS 😂👌 pic.twitter.com/DGqE2jYgQQ
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 13, 2025
मैच का हाल
बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 135 रनों की जरूरत है पर भारतीय टीम ने अपने तीन अहम विकेट गंवा दिया और एक विकेट आकाश दीप का भी जा चुका है। लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन भारतीय फैंस की उम्मीद केएल राहुल पर होगी। उम्मीद है कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ एक बार फिर शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाएंगे तो वहीं इंग्लैंड पूरी कोशिश करेगी कि वे जल्द से जल्द 6 विकेट चटकाए।