IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट के पहले दिन एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से (Brydon Carse) ने भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) का ध्यान भटकाने के लिए एक अजीब हरकत की।
ब्राइडन कार्स की चालाकी पड़ी भारी, शुभमन गिल ने मैदान पर दिया करारा जवाब! देखें पूरा मामला; VIDEO

Brydon Carse Distract Shubman Gill: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 2025 एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे मैच के पहले दिन एक दिलचस्प वाकया हुआ। पहले टेस्ट के दूसरे सेशन में जब भारतीय बल्लेबाज आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे, तभी ब्रायडन कार्से ने शुभमन गिल को भ्रमित करने के लिए एक अजीब तरीका आजमाया।
स्थिति की गंभीरता को समझते हुए शुभमन गिल ने खुद को ब्रायडन कार्से की इस उलझन भरी हरकत से बचा लिया और अंपायर ने गेंद को 'डेड बॉल' घोषित कर दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गिल ने पकड़ी कार्स की चालाकी
यह घटना 34वें ओवर की चौथी गेंद से ठीक पहले हुई। इंग्लिश तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्से को रन-अप में अपने बाएं हाथ से नो-बॉल का इशारा करते देखा गया। शुभमन गिल ने तुरंत इस हरकत को भांप लिया और आखिरी समय में अपनी बल्लेबाजी की पोजीशन से हट गए। हालांकि कार्से ने गेंद फेंकी थी, लेकिन अंपायर ने इसे 'डेड बॉल' घोषित कर दिया।
— BavumaTheKing Temba (@bavumathek83578) July 2, 2025
हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद अगली ही गेंद पर ब्रायडन कार्स शुभमन गिल का विकेट लेने के बेहद करीब पहुंच गए थे। कार्स ने शानदार गेंद फेंकी जो सीधे गिल के पैड पर लगी। इंग्लिश टीम की ओर से जोरदार अपील हुई और ऑन-फील्ड अंपायर ने पहले नॉट-आउट दिया। इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने रिव्यू लेने का फैसला किया। हालांकि, रीप्ले में भारतीय कप्तान के बल्ले से हल्का किनारा लगा दिखा, जिससे गिल को जीवनदान मिला और इंग्लिश टीम की अपील खारिज हो गई।
Read More Here: