कुत्ते काटने से भारतीय खिलाड़ी ने गंवाई जान, तड़प-तड़पकर तोड़ा दाम

Brijesh Solanki: उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी बृजेश सोलंकी की कुत्ते के काटने की वजह से मृत्यु हो गई। बृजेश को कुत्ता का काटना बिल्कुल मामूली लगा था, जो उनके लिए बड़ी लापरवाही साबित हुई।

iconPublished: 02 Jul 2025, 03:37 PM

Brijesh Solanki Died Of Rabies: कुत्ते के काटने से होनी वाले 'रेबीज' के कारण उत्तर प्रदेश के एक खिलाड़ी ने अपनी जान गंवा दी। खिलाड़ी ने लापरवाही करते हुए रेबीज का टीका नहीं लगवाया था। तीन महीने पहले एक कुत्ते के पिल्ला ने खिलाड़ी को काटा था। बृजेश की मृत्यु 28 जून को हुई थी।

यहां बात हो रही है उत्तर प्रदेश के स्टेट लेवल कबड्डी प्लेयर बृजेश सोलंकी की। बृजेश ने कुत्ते के काटने को छोटी सी चोट समझकर नजरअंदाज कर दिया था। सोशल मीडिया पर बृजेश का एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें वह काफी छटपटाते हुए दिख रहे थे। हम आपको उनका वो वीडियो नहीं दिखा सकते हैं।

कोच ने बताई बृजेश की गलती

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, कबड्डी प्लेयर के कोच प्रवीण कुमार ने बताया, "बृजेश ने अपने हाथ के दर्द को कबड्डी की सामान्य चोट समझा। काटने की चोट मामूली थी और उसे यह सीरियर नहीं लगी। इसलिए उसने टीका नहीं लगवाया।"

धीरे-धीरे बढ़ी दिक्कत

बता दें कि 26 जून को कबड्डी के अभ्यास के दौरान बृजेश ने सुन्नपन की शिकायत की थी। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन फिर हालत बिगड़ने पर उन्हें नोएडा के प्राइवेट अस्पताल लाया गया।

दिखने लगे थे रेबीज के लक्षण

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक बृजेश के भाई संदीप कुमार ने बताया कि धीरे-धीरे रेबीज के लक्षण दिखने शुरू हो गए थे, जैसे अचानक उसे पानी से डर लगने लगा था। प्लेयर के भाई ने यह भी बताया कि उन्हें दिल्ली समेत किसी भी शहर के सरकारी अस्पताल में इलाज नहीं दिया गया।

संदीप ने कहा, "अचानक से उसे पानी से डर लगने लगा और रेबीज के लक्षण दिखने लगे, लेकिन हमने खुर्जा, अलीगढ़ और यहां तक दिल्ली के भी सरकारी अस्पतालों में हमें इलाज देने से मना कर दिया गया था। सिर्फ नोएडा में डॉक्टरों ने पुष्टि की थी कि वह शायद रेबीज से संक्रमित था।"

Read more: IND vs ENG 2nd Test Pitch Report: एजबेस्टन में बल्लेबाजों की होगी धूम या गेंदबाज करेंगे कमाल, जानिए क्या कहती है पिच रिपोर्ट

Follow Us Google News