होश में नहीं कैरेबियाई क्रिकेट? 27 पर ढेर हुई वेस्टइंडीज तो IPL पर भड़के ब्रायन लारा! डेविड लॉयड ने भारत को ठहराया जिम्मेदार

WI vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज की टीम महज 27 रन पर ऑलआउट हो गई। इस शर्मनाक हार के बाद ब्रायन लारा (Brian Lara) और डेविड लॉयड ने क्रिकेट की मौजूदा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

iconPublished: 17 Jul 2025, 09:20 AM

Brian Lara blamed IPL: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में महज 27 रनों पर ऑलआउट हो गई। जिसके बाद यह स्कोर क्रिकेट इतिहास के दूसरे सबसे कम टेस्ट स्कोर पर सिमट गया। इस शर्मनाक प्रदर्शन ने कैरेबियाई क्रिकेट के भविष्य पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस शर्मनाक हार के बाद वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज ब्रायन लारा ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) और अन्य टी20 फ्रेंचाइजी लीग पर निशाना साधा है। वहीं, इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के पतन के लिए 'बिग थ्री' यानी भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को जिम्मेदार ठहराया है।

वेस्टइंडीज की ऐतिहासिक शर्मनाक हार

सबीना पार्क में खेले गए पहले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 176 रनों से हराकर फ्रैंक वॉरेल ट्रॉफी सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने रिकॉर्ड छह विकेट लिए, जबकि स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली, जिसके सामने पूरी वेस्टइंडीज टीम सिर्फ 87 गेंदों में 27 रन पर ढेर हो गई। यह टेस्ट क्रिकेट का दूसरा सबसे कम स्कोर है, जो वेस्टइंडीज क्रिकेट के लिए एक बड़ा झटका है।

ब्रायन लारा ने साधा टी20 फ्रेंचाइजी लीग पर निशाना

इस हार के बाद 'स्टिक टू क्रिकेट' पॉडकास्ट में ब्रायन लारा ने सीधे तौर पर किसी का नाम लिए बिना वेस्टइंडीज में क्रिकेट के गिरते स्तर के लिए आईपीएल और अन्य टी20 फ्रेंचाइजी लीग को जिम्मेदार ठहराया। लारा ने स्पष्ट कहा, "हमने वेस्टइंडीज टीम में आने के लिए पहले फर्स्ट-क्लास क्रिकेट खेला, कुछ खिलाड़ी तो काउंटी क्रिकेट भी खेले। लेकिन अब खिलाड़ी वेस्टइंडीज टीम को बस एक सीढ़ी की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं – ताकि उन्हें दुनिया में कहीं और कॉन्ट्रैक्ट मिल सके। और इसमें खिलाड़ियों की कोई गलती नहीं है।”

डेविड लॉयड ने 'बिग थ्री' को ठहराया जिम्मेदार

उसी पॉडकास्ट पर आए इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर डेविड लॉयड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट के पतन पर एक अलग नजरिया पेश किया। उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को जिम्मेदार ठहराया और कहा, "बिग थ्री सारा पैसा ले जाते हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत सारा पैसा ले जाते हैं। उन्हें बड़े ब्रॉडकास्ट डील मिलते हैं। वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और श्रीलंका को प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए ज्यादा समान वितरण की जरूरत है।"

Read More Here:

बुमराह के साथ दिखी मिस्ट्री गर्ल कौन? नाम और काम का हो गया खुलासा

हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO

Follow Us Google News