एजबेस्टन टेस्ट हार से सहमा बैजबॉल कैंप! ब्रेंडन मैकुलम ने लॉर्ड्स पिच क्यूरेटर को भेजा SOS, की ये मांग

IND vs ENG: एजबेस्टन में भारत से करारी शिकस्त के बाद इंग्लैंड टीम ने तीसरे टेस्ट से पहले कमर कस ली है। कप्तान बेन स्टोक्स और कोच ब्रेंडन मैकुलम (Brendon McCullum) अब लॉर्ड्स की पिच से उम्मीदें लगाए बैठे हैं।

iconPublished: 08 Jul 2025, 12:06 AM
iconUpdated: 08 Jul 2025, 12:07 AM

Brendon McCullum SOS to Lord’s Pitch Curator: एजबेस्टन टेस्ट में भारत के हाथों 336 रनों की करारी हार के बाद इंग्लैंड की आक्रामक 'बैजबॉल' रणनीति अब उल्टी पड़ गई है। इस हार ने इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम और कप्तान बेन स्टोक्स को अपनी गलतियों से सीखने पर मजबूर कर दिया है। घरेलू परिस्थितियों के बावजूद, भारत को उसकी ही धरती पर हराना अब बड़ा जोखिम लगता है, क्योंकि भारत का गेंदबाजी आक्रमण इंग्लैंड के मुकाबले कहीं ज्यादा मजबूत है।

भारत के गेंदबाजी आक्रमण को ध्यान में रखते हुए, इंग्लैंड ने न केवल तेज गेंदबाज गस एटकिंसन और जोफ्रा आर्चर को टीम में शामिल किया है, बल्कि विशेष रूप से लॉर्ड्स के पिच क्यूरेटर से भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट के लिए एक विशेष पिच तैयार करने का अनुरोध किया है।

लॉर्ड्स टेस्ट से पहले इंग्लैंड का प्लान बी

इंग्लैंड ने पिच क्यूरेटर से ऐसा विकेट मांगा है जिसमें उछाल, गति और साइड मूवमेंट हो ताकि भारत के मजबूत बल्लेबाजों को परेशानी हो। एजबेस्टन में हार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, "यह किसी भी तरह से ब्लॉकबस्टर होगा, लेकिन मुझे लगता है कि यह ब्लॉकबस्टर होगा, खासकर अगर पिच में बहुत जान हो।"

Brendon McCullum SOS to Lords Pitch Curator For IND vs ENG 3rd Test

भारत की लॉर्ड्स में स्थिति

भारत ने लॉर्ड्स में अब तक 19 टेस्ट खेले हैं, जिनमें से सिर्फ 3 में जीत मिली है और 12 में हार। हालांकि, पिछले 4 मुकाबलों में भारत ने 2 मैच जीते हैं। 2021 में केएल राहुल के शतक और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी से भारत ने शानदार जीत हासिल की थी।

शुभमन गिल ने बुमराह की वापसी की पुष्टि करते हुए कहा, “हमें नहीं लगता कि लॉर्ड्स में भी सपाट विकेट मिलेगी। लेकिन हम विकेट देखकर ही टीम कॉम्बिनेशन तय करेंगे।”

आपको बता दें कि तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जहां दोनों टीमें सीरीज में बढ़त के लिए उतरेंगी।

Read More Here: एजबेस्टन में अंग्रेजो का घमंड तोड़ने वाले आकाश दीप के छलके आंसू, किसको दिया मैच जीतने का क्रेडिट?

Follow Us Google News