वॉशिंगटन के मैदान में घुसते ही इंग्लैंड कोच ब्रैडन मैकुलम ने टीम को किया ऐसा इशारा, बिना खाता खोले आउट हुए सुंदर

India vs England Test: जब वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे तो इंग्लैंड के कोच ब्रैडन मैकुलम ने लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी टीम को इशारे में कुछ कहा।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 14 Jul 2025, 05:12 PM
iconUpdated: 14 Jul 2025, 05:33 PM

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट का आज आखिरी और पांचवां दिन है। मैच शुरू होने से पहले जहां भारत को जीत के लिए 135 रनों की जरूरत थी तो वहीं इंग्लैंड को सिर्फ 6 विकेट की। गेम शुरू हुए 45 मिनट भी नहीं हुए थे कि टीम इंडिया ने अपने तीन विकेट गंवा दिए।

इस दौरान जब वॉशिंगटन सुंदर बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे तो इंग्लैंड के कोच ब्रैडन मैकुलम ने लॉर्ड्स की बालकनी से अपनी टीम को इशारे में कुछ कहा। शायद मैकुलम की इस रणनीति ने असर दिखाया और सुंदर बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना हो गए।

चौथे दिन वॉशिंगटन सुंदर ने की थी जीत की घोषणा

चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद वॉशिंगटन सुंदर प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आए थे तो उन्होंने बड़े ही कॉन्फिडेंस के साथ कहा था कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया पांचवें दिन पहले सेशन से पहले ही जीत जाएगी। भारतीय फैंस को भी टीम इंडिया से ऐसी ही उम्मीद थी, पर हुआ इसके बिल्कुल अलग।

पांचवें दिन का खेल शुरू होने के साथ ही टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत 9 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार हो जाते हैं। इसके बाद जल्द ही केएल राहुल भी बेन स्टोक्स को अपना विकेट थमा देते हैं। पंत और राहुल के आउट होने के बाद जब वॉशिंगटन सुंदर पिच पर आते हैं तो इंग्लैंड के हेड कोच ब्रेंडन मैक्कुलम लॉर्ड्स की बालकनी से ही अपने खिलाड़ियों को इशारा कर थोड़ा शोर मचाने को कहते हैं ताकि वॉशिंगटन सुंदर पर प्रेशर बने और वे जल्द ही आउट हो जाए।

111

पांचवें दिन मैच का हाल

ब्रेंडन मैक्कुलम की ये चाल काम आती है और इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्रेशर के आगे सुंदर बेहद बेबस नजर आते हैं और शून्य रन पर अपना विकेट गंवा देते हैं। बात करें मुकाबले की तो टीम इंडिया ने पांचवें दिन खेल शुरू होने के 45 मिनट के अंदर 3 विकेट खो दिए। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 101 रन बनाकर खेल रही है। इंग्लैंड को जीत के लिए बस तीन और विकेट चाहिए तो वहीं भारत को 92 रन।

ये भी पढ़ें- 'मैं नहीं जा रहा...' ऋषभ पंत कर दिया था मना; आकाश दीप के नाइट वॉचमैन बनकर आने की वजह का हुआ खुलासा

Follow Us Google News