हाल ही में बॉबी डार्लिंग ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि टीम इंडिया के विश्व चैंपियन खिलाड़ी के साथ उन्होंने वन नाइट स्टैंड किया है। बॉबी के इस खुलासे के बाद फैंस इस बात को जानने के लिए बेकरार होने लगे कि आखिर ये कौन सा प्लेयर है?
'बिस्तर में मैं तुम्हें मलाई-मक्खन लगती हूं और ऐसे...', Bobby Darling ने 2011 वर्ल्ड चैंपियन के बारे में किया बड़ा खुलासा

Table of Contents
Bobby Darling News: फिल्मी दुनिया और टीवी जगत में अपनी अलग पहचान बना चुकी ट्रांस एक्ट्रेस बॉबी डॉर्लिंग का नाम एक बार फिर से चर्चाओं में है। 1999 में ताल मूवी से डेब्यू करने वाली बॉबी डार्लिंग ने फैंस को अपने अभिनय से खूब एंटरटेन किया। बॉलीवुड डेब्यू के बाद से उन्होंने टीवी में कसौटी जिंदगी की से लेकर बिग बॉस जैसे रिएयलिटी शो में भी हिस्सा लिया।
हाल ही में बॉबी डार्लिंग ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि टीम इंडिया के विश्व चैंपियन खिलाड़ी के साथ उन्होंने वन नाइट स्टैंड किया है। बॉबी के इस खुलासे के बाद फैंस इस बात को जानने के लिए बेकरार होने लगे कि आखिर ये कौन सा प्लेयर है? ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि मुनाफ पटेल है।
बॉबी डार्लिंग ने किया खुलासा
बॉबी डार्लिंग ने बॉलीवुड ठिकाना को दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि, हम दोनों अच्छे दोस्त थे। हमारी एक होटल में मुलाकात हुई और हमने साथ में क्लबिंग की, ड्रिंक्स पीया और साथ में पार्टी की। शायद लोगों ने देखा होगा या मुंह से निकल गया होगा कि मैं और मुनाफ पटेल साथ में पार्टी कर रहे थे। तो लोगों ने उसका गलत मतलब निकाल लिया होगा क्योंकि उस समय मेरी इमेज काफी फ्लर्ट नेचर की थी।''

क्या बॉबी डार्लिंग को मुनाफ से प्यार था?
बॉबी डार्लिंग ने आगे कहा कि "मैं कभी नहीं बोलूंगी कि हम रिलेशनशिप में थे लेकिन मेरी तरफ से थोड़ा अटैचमेंट था। लोग जब आपस में मिलते हैं तो पहले अटैचमेंट और फिर प्यार हो जाता है।"

बॉबी डार्लिंग से क्यों गुस्सा हुए मुनाफ पटेल?
इसके बाद एक्ट्रेस बॉबी ने ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया। उन्होंने कहा कि "जब मैने मीडिया के सामने ये बात रखी तो मुनाफ गुस्सा हो गए। मुनाफ ने कहा, इससे मेरी बदनामी होगी। बाकी क्रिकेटर्स क्या सोचेंगे, क्या कहेंगे। मैंने उनको बोला कि जब मैं तुम्हें फोन करती हूं तो तुम मेरा फोन नहीं उठाते हो। अब मैं इतनी गंदी हो गई और जब मैं बिस्तर में तुम्हारे साथ होती हूं तो मक्खन-मलाई लगती हूं।"

बॉबी डार्लिंग का करियर
अब एक्ट्रेस बॉबी डार्लिंग के इस दावे में कितनी सच्चाई है ये तो वक्त बताएगा। हालांकि अभी तक बॉबी के इस बयान पर क्रिकेटर मुनाफ पटेल की ओर से कोई अधिकाधिक बयान सामने नहीं आया है। बॉबी डार्लिंग को बॉलीवुड में 'स्टाइल', 'मैने दिल तुझको दिया', 'ना तुम जानो न हम', 'दिल ने जिसे अपना कहा', 'पेज 3' और 'दिल ने जिसे अपना कहा' जैसी मूवीज में देखा जा चुका है। इसी के साथ उन्होंने टीवी में 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कसौटी जिंदगी की', 'बिग बॉस सीजन 1', 'आहट', 'ससुराल सिमर का', जैसे शोज में फैंस को एंटरटेन करते देखा जा चुका है।