Blessing Muzarabani Replacement of Lungisani Ngidi: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 60वें मैच के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही। जबकि बेंगलुरु इस मैच में नहीं खेल रही थी। आपको बता दें कि आईपीएल 2025 का 60वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था।
गुजरात ने आईपीएल 2025 का 60वां मैच जीत लिया, जिसके बाद बेंगलुरु और पंजाब सीधे प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रहे। इन सबके बाद अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को लुंगी एनगिडी के रूप में झटका लगा है। जो आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। अब एनगिडी की जगह बेंगलुरु की टीम में लगभग 7 फीट लंबे तेज गेंदबाज को शामिल किया गया है।
लुंगी एनगिडी की जगह RCB में किसे शामिल किया गया?
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को अपने देश लौटना पड़ेगा। जिसके चलते उन्होंने खुद को आईपीएल 2025 से बाहर कर लिया है। वह विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 की तैयारी में अपनी टीम से जुड़ेंगे। जो 11 जून से 15 जून तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जानी है। अब उनकी जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को 75 लाख रुपये में टीम में शामिल किया है।
आईपीएल ने अपने बयान में कहा, "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लुंगी एनगिडी की जगह ब्लेसिंग मुजरबानी (Blessing Muzarabani) को टीम में शामिल किया है। एनगिडी अब साउथ अफ्रीका की नेशनल टीम से जुड़ने के लिए जा रहे हैं। मुजरबानी 26 मई 2025 से आरसीबी के लिए उपलब्ध होंगे।"
Blessing Muzarabani कौन है?
ब्लेसिंग मुजारबानी जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज हैं। उनकी उम्र 28 साल है। ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarabani) ने जिम्बाब्वे के लिए अब तक 137 मैचों में 198 विकेट लिए हैं। उन्होंने 12 टेस्ट मैचों में 51 विकेट लिए हैं। मुजारबानी ने 55 वनडे मैचों में 69 विकेट लिए हैं। उन्होंने 70 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 78 विकेट लिए हैं। आपको बता दें कि ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarabani) की हाइट 6 फीट 8 इंच बताई जाती है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बचे हुए मैच
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 12 मैचों में 17 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है। अभी भी बेंगलुरु को अपने लीग के बचे हुए दो मैच और खेलने हैं। आईपीएल 2025 का 65वां मैच 23 मई को खेला जाना है। यह मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाना है।
इसके बाद 27 मई को आईपीएल 2025 का 70वां मैच खेला जाना है। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। जिसमें ब्लेसिंग मुजरबानी को आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिल सकता है।
Read More Here:
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?
रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल