Mohammed Shami पर बड़ी अपडेट आई सामने, केएल राहुल ने बताया न्यूजीलैंड के खिलाफ मैदान पर उतरेंगे या नहीं

Mohammed Shami: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने गई टीम इंडिया की मुश्किलें टूर्नामेंट के बीच बढ़ गई। दरअसल इंजरी के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान काफी दिक्कतों में नजर आए थे।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 01 Mar 2025, 09:11 AM
iconUpdated: 05 May 2025, 04:12 PM

Mohammed Shami: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने गई टीम इंडिया की मुश्किलें टूर्नामेंट के बीच बढ़ गई। दरअसल इंजरी के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान काफी दिक्कतों में नजर आए थे।

इतना ही नहीं, पांचवे ओवर के बाद 34 वर्षीय खिलाड़ी मैदान से बाहर भी चले गए। इसके बाद शमी की फिटनेस को लेकर कई सारी अटकलें लगाई जाने लगी। साथ ही इंडियन पेसर को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच मिस कर सकते हैं। बीते दिन केएल राहुल ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट दी। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Mohammed Shami को लेकर केएल राहुल ने दी अपडेट

हालिया इंग्लैंड सीरीज के दौरान मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने करीब 14 महीनों बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा। हालांकि इस श्रृंखला में उन्हें लगातार नहीं खिलाया गया। टीम मैनेजमेंट चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए अपने सीनियर बॉलर के साथ काफी एहतियात बरत रहा था।

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में शमी अपने वही पुराने अंदाज में नजर आए। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने इस मैच में शानदार बॉलिंग करते हुए 5 विकेट चटकाए। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ तीसरा ओवर डालने के क्रम में वह परेशानी में दिखे। टीम को फीजियो ने फौरन आकर उनका उपचार किया।

ओवर खत्म करने के बाद मोहम्मद शमी मैदान से बाहर चले गए थे। उनके टखने में कुछ दिक्कतें दी। बाद में शमी दुबारा फील्ड पर आए और उन्होंने गेंदबाजी भी की। पिछले दिनों प्रेस कांफ्रेंस में आए केएल राहुल ने भारतीय तेज गेंदबाज की फिटनेस और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनके खेलने को लेकर कहा,

"मैं ज्यादा नहीं जानता लेकिन जितना भी जानता हूं उससे मुझे लगता है कि सब कुछ काफी ठीक है। वह न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच मिस नहीं करेंगे। सभी खिलाड़ियों ने जिम में काफी पसीना बहाया था।"

यहां देखें ट्वीट:

Follow Us Google News