इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का सीजन अगले साल अप्रैल में खेला जाएगा। इससे पहले रिटेंशन नियम को लेकर खूब चर्चा हो रही है। खबरें सामने आई थीं कि अगस्त के आखिर तक रिटेंशन नियम जारी कर दी जाएगी, पर ऐसा हो नहीं सका। लेकिन अब जानकारी मिली है कि इस बार बीसीसीआई अनकैप्ड खिलाड़ियों को लेकर कुछ खास ऐलान कर सकता है, जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है। इससे कुछ टीमों को सीधे-सीधे फायदा मिल सकता है। लेकिन फिलहाल इसके लिए इंतजार करना होगा।

कब आएगी IPL रिटेंशन नियम?

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों के अनुसार IPL 2025 के लिए रिटेंशन नियम इस महीने (सितंबर) के आखिर में आने की संभावना है। बता दें कि इस बार कुछ बहुत बड़े बदलाव भी नजर आ सकते हैं। इससे पहले जब बीसीसीआई ने सभी टीम ओनर्स को मीटिंग के लिए बुलाया और उनकी राय जानी तो काफी गहमा गहमी रही। ऐसा इसलिए क्योंकि हर टीम की अपनी अलग बात थी। कुछ टीमें ज्यादा रिटेंशन चाहती हैं तो कुछ कम। ऐसे में बात नहीं बन पाई।

अब क्रिकबज की रिपोर्ट से पता चला है कि नए रिटेंशन नियम में 10 से 12 दिन का समय लग सकता है। यानी कुल मिलाकर देखें तो सितंबर के आखिर तक नया नियम सामने आ सकता है, जिससे पता लगेगा कि टीमें नए सीजन के ऑक्शन से पहले कितने खिलाड़ी रिटेन कर सकती हैं।

रिटेंशन नियम में होंगे ये बदलाव

इस रिपोर्ट में जो सबसे बड़ी बात सामने आई है, उसमें कहा जा रहा है कि ऑक्शन में आरटीएम यानी राइट टू मैच कार्ड का भी इस्तेमाल किया जाएगा। जिसे बीसीसीआई साल 2014 के आईपीएल में लेकर आई थी, लेकिन बाद में इसे हटा दिया गया था। लेकिन इस बार बताया जाता है कि कई टीमों ने इसकी डिमांड की है, इसलिए इसे फिर से लागू करने पर विचार किया जा रहा है।

इतना ही नहीं सबसे बड़ा बदलाव जो होगा, वे ये है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायर हो चुके खिलाड़ियों को अनकैप्ड खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल करेगा। यानी जिस खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला होता है, अभी तक वे अनकैप्ड होते थे, लेकिन अब रिटायर हो चुके खिलाड़ी भी अपकैप्ड हो जाएंगे। यानी हो सकता है कि चेन्नई सुपरकिंग्स के पूर्व कप्तान एमएस धोनी भी अनकैप्ड की लिस्ट में नजर आएं। यानी काफी कुछ रोचक होना है, लेकिन आखिरी ऐलान बीसीसीआई कर दे तो इस पर पक्की मुहर लग जाएगी।

कब होगी IPL 2025 के लिए ऑक्शन?

रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल दिसंबर में ही अगले साल के लिए ऑक्शन होगा। ऐसे में टीमों को अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट 15 नवंबर तक हर हाल में जारी करनी होगी। वैसे तो टीमें पहले से ही तय कर चुकी हैं कि उन्हें किसे रिलीज करना है और किसे रिटेन करना है, लेकिन जब संख्या सामने आ जाएगी उसके बाद ही ऐलान किया जाएगा।


READ MORE HERE:

रोहित-विराट नहीं, बल्कि Ricky Ponting ने इस खिलाड़ी को लेकर ऑस्ट्रेलिया को दी चेतावनी

Tom Banton ने टूटे हुए पैर से खेली शानदार पारी, एक पैर से लगाया भयानक रिवर्स स्वीप: देखें वीडियो

‘अरे ये क्या हुआ...’ Rohit Sharma ने बांग्लादेश टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले तोड़ा Sachin Tendulkar का सदियों पूरा रिकॉर्ड

AFG vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अफ़ग़ानिस्तान ने किया स्क्वाड ऐलान, इस स्टार खिलाड़ी की हुई वापसी

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।