बीसीसीआई के द्वारा 28 सितंबर की रात को आईपीएल 2025 के लिए प्लेयर रिटेंशन को लेकर सारे नियम सक्फ कर दिए गए है। पिछले काफी दिनों से चल रही चर्चा के बाद शुक्रवार की रात बीसीससी ने आखिरकार इस नीलामी से पहले नियाम की लिस्ट जारी कर दी है।
बीसीसीआई ने इस बार कुछ बड़े कदम उठाए है जिसमे से इस बार 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने का भी मौक़ा टीम को दिया गया है। वहीं इस बार सैलरी पर्स को भी 120 करोड़ कर दिया गया है। हालांकि विदेशी खिलाड़ी आईपीएल के जरिए काफी मोटी रकम कमाते थे लेकिन इस बार बीसीसीआई ने उनके खिलाफ भी एक्शन लिया है।
BCCI ने विदेशी खिलाड़ियों की बढ़ाई मुश्किलें:
बीसीसीआई ने इस बार कुछ कड़े कदम उठाए है जहाँ इस बार बीसीसीआई ने घोषणा की है कि अगर कोई भी खिलाड़ी खुद को मेगा ऑक्शन के लिए रजिस्टर नहीं करता है तो वें खिलाड़ी अगले साला होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए भी खुद को रजिस्टर नहीं कर सकता है। ये ऐसा इसलिए किया है क्योंकि कुछ खिलाड़ी खुद को मेगा ऑक्शन रजिस्टर नहीं करते थे क्योंकि मेगा ऑक्शन में बोली कम लगती है वहीं मिनी ऑक्शन में डिमांड ज्यादा होने के कारण उनके पर काफी बोली लग जाती थी।
वहीं बीसीसीआई ने एक और बड़ा कदम उठाया है जहां अगर कोई प्लेयर खुद को नीलामी में चुने जाने के बाद अनुपब्ल्ध करार देता है तो फिर उन्हें अगले 2 आईपीएल सीजन के लिए बैन कर दिया जाएगा। पिछले कुछ सालो में ये देखा गया है कि कुछ विदेशी खिलाड़ी ऑक्शन के बाद खुद को अनुपब्ल्ध कर देते है जसी कारण टीम का संतुलन बिगड़ जाता है।
IPL 2025 होने वाला है रोचक:
बीसीसीआई एक द्वारा जिस तरीके के नियम लाए गए है उसको देखते हुए इस बार आईपीएल की नीलामी काफी रोचक होने वाली है वहीं इस बार का सीजन काफी अलग और रोमांचक हो सकता है क्योंकि काफी खिलाड़ियों की टीम बदलते हुए नजर आ सकती है।
READ MORE HERE:
IND vs BAN : क्या बारिश के कारण दूसरे दिन का भी खेल होगा प्रभावित, क्या है मौसम का हाल!
IND vs BAN: नजमुल हुसैन शांतो हुए अजीब तरीके से आउट, बर्बाद कर दिया रिव्यु, देखिए वीडियो
R Ashwin ने रच दिया इतिहास, तोड़ दिया Anil Kumble का कभी नहीं टूटने वाला रिकॉर्ड