BAN VS USA : T20 WC से पहले बांग्लादेश को झटका, USA ने किया बड़ा UPSET

बांग्लादेश की टीम यूएसए के दौर पर गई है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खेली रही है, और सीरीज के पहले ही मैच में बांग्लादेश को एक बहुत बड़ी हार मिली है, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था | 

author-image
By Priyanshu navani
New Update
QS
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

टी20 वर्ल्ड कप से पहले अच्छी तरह से तैयारी करने के लिए बांग्लादेश की टीम यूएसए के दौर पर गई है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज खेली रही है, और सीरीज के पहले ही मैच में बांग्लादेश को एक बहुत बड़ी हार मिली है, जिसके बारे में किसी ने भी नहीं सोचा था | 

मंगलवार को USA और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज (BANGLADESH VS USA) का पहला मुकाबला खेला जा रहा था, जहां पहले ही मुकाबले में यूएसए ने बांग्लादेश को हरा कर सब ही को हैरान कर दिया है | इस मैच में यूएसए ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराया है और अब उन्होंने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है | 

बांग्लादेश की बल्लेबाजी हुई फ्लॉप

बांग्लादेश इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी कर रही थी, और इनकी बल्लेबाजी पूरी तरह से फ्लॉप हो गई थी क्योंकि तौहीद ह्रदय के अलावा सब ही बल्लेबाज रन बनाने में नाकाम रहे थे | ह्रदय ने 47 गेंदों पर 58 रन बनाये थे, लेकिन बाकी किसी का भी बल्ला नहीं चल पाया | लिटन दास, सौम्या सरकार, शाकिब सब ने ही निराशजनक परफॉर्मेंस दी थी | जिसकी वजह से बांग्लादेश के पहली पारी में सिर्फ 153 रन ही बने थे | 

यूएसए ने किया सब को प्रभावित

यूएसए के किसी भी बल्लेबाज़ ने कोई बहुत बड़ी पारी नहीं खेली, लेकिन सभी बल्लेबाज़ों ने अपना अपना योगदान दिया था, पर इनकी टीम के लिए सबसे अच्छी पारी हरमीत सिंह ने खेली थी | जहां हरमीत ने 13 गेंदों पर 33 रन बनाकर, एक विस्फ़ोटक पारी खेली थी | जिस वजह से यूएसए ने वो टारगेट सिर्फ 19.3 ओवर में ही चेज कर लिया था और इस मैच को 5 विकेट से जीत लिया था |

बांग्लादेश के गेंदबाज भी विकेट लेने में पूरी तरह से नाकाम रहे, जहां मुस्तफिजुर रहमान ने 2 और शोरफुल इस्लाम ने 1 विकेट तो चटकाई पर उनके अलावा सभी ने खराब गेंदबाजी करवाई, जिस वजह से बांग्लादेश इस मैच में हार गया, और  टी20 वर्ल्ड कप से पहले बांग्लादेश की तरफ से ये बिलकुल भी अच्छा प्रदर्शन नहीं है |

 

READ MORE HERE:

कब लेंगे MS DHONI RETIREMENT : CSK OFFICIAL ने बताया

HARBHAJAN का बड़ा बयान इस युवा का जल्द होगा DEBUT- IPL 2024

RCB का ऐसा खिलाड़ी जो CRICKET खेलना छोड़ने वाला था

Shahid Afridi ने किया Virat Kohli का स्वागत! Kohli की पाकिस्तान में खेलने पर दी प्रतिक्रिया

Latest Stories