Indian Team 4 Players Comeback Not Easy: टीम इंडिया (Indian Team) में युवा खिलाड़ियों को काफी तरजीह दी जा रही है। टी20 इंटरनेशनल से लेकर टेस्ट फॉर्मेट तक, युवा खिलाड़ी टीम इंडिया की बैकबोन बनते नजर आ रहे हैं। भारत के नए कोच गौतम गंभीर युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देते नजर आ रहे हैं। ऐसे में टीम इंडिया में कई अनुभवी खिलाड़ियों को मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है, जो लंबे वक्त से बाहर हैं। हम आपको ऐसे ही 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।
1- चेतेश्वर पुजारा (Indian Team)
टीम इंडिया के लिए मुख्यत: टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए पिछला मैच जून, 2023 में खेला था। पुजारा ने 103 टेस्ट खेल चुके हैं, लेकिन अब 37 साल के पुजारा को दोबारा मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
2- अजिंक्य रहाणे (Indian Team)
अजिंक्य रहाणे भी एक वक्त पर टीम इंडिया के लिए सिर्फ टेस्ट क्रिकेट ही खेलते हुए नजर आ रहे थे। उन्होंने भारत के लिए अपना पिछला मुकाबला जुलाई, 2023 में खेला था। रहाणे 85 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन अब 36 साल के अनुभवी रहाणे को दोबारा मौका मिलना काफी मुश्किल नजर आ रहा है।
3- उमेश यादव
अपनी तेज रफ्तार और रिवर्स स्विंग गेंदबाजी के लिए मशहूर उमेश यादव भी लंबे वक्त से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। उमेश ने अपना पिछला मुकाबला जून 2023 में खेला था। उमेश यादव भी पिछली बार उसी मुकाबले में खेलते हुए नजर आए थे, जिसमें चेतेश्वर पुजारा थे। यह मुकाबला जून 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल था।
4- भुवनेश्वर कुमार
भवुनेश्वर कुमार एक वक्त पर टीम इंडिया के मुख्य तेज गेंदबाजों की लिस्ट में शुमार थे, लेकिन अब उन्हें टीम से बाहर हुए करीब 3 साल का वक्त गुजर चुका है। भुवी ने टीम इंडिया के लिए अपना पिछला अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला नवंबर, 2022 में खेला था।
Read more: