VIDEO: इंग्लैंड कप्तान तोड़ ही रहे थे नींद, तभी रवि शास्त्री ने कहा कुछ ऐसा, LIVE टीवी में कैद हुआ बेन स्टोक्स का VIRAL रिएक्शन

Ben Stokes Viral Video: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मुकाबला दिनों-दिन रोमांचक होता जा रहा है। चौथे दिन का खेल शुरू होने के साथ इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स ने एक ऐसी हरकत की जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

icon द्वारा Shubhamvada
iconPublished: 13 Jul 2025, 05:22 PM
iconUpdated: 13 Jul 2025, 11:34 PM

Ben Stokes Viral Video: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में भारत-इंग्लैंड के बीच हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। चौथे दिन टीम इंडिया ने तीन विकेट चटकाकर गेम में पकड़ मजबूत बना ली है। मैच शुरू होने से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का डगआउट से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

इंग्लैंड में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने भी 387 रन बना लिए और इंग्लैंड ने 2 रन की बढ़त बना ली थी। चौथे दिन मोहम्मद सिराज ने बेन डकेट और ओली पोप का विकेट लेकर टीम इंडिया को दो बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद नीतीश रेड्डी ने जैक क्रॉली को पवेलियन भेज इंग्लैंड के टॉप आर्डर की हालत खस्ता कर दी। इस दौरान इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स एक अलग ही अंदाज में नजर आए।

रवि शास्त्री ने ली बेन स्टोक्स की चुटकी

जब चौथे दिन के खेल की शुरुआत हुई तो बेन स्टोक्स लॉर्ड्स की बालकनी में बैठे हुए थे, इस दौरान वह नींद में नजर आए और उबासी लेते हुए कैमरे में कैद हो गए। ऐसे में कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्री भी खुद को रोक नहीं सके और उन्होंने तुरंत मजाकिया अंदाज में बेन स्टोक्स की चुटकी लेते हुए कहा, ‘गुड मॉर्निंग बेन।'

बेन स्टोक्स का रिएक्शन वायरल

बेन स्टोक्स को कुछ ही देर में याद आया कि उनका ये एक्शन कैमरे में कैद हो रहा होगा पर तब तक काफी देर हो चुकी थी और ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। बेन स्टोक्स की ये हरकत सोशल मीडिया पर वायरल होते ही फैंस वीडियो पर तरह-तरह के रिएक्शन देने लगे।

Image 99

मैच का हाल

लॉर्ड्स टेस्ट में तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। अब आगे का खेल काफी रोमांचक होने वाला है। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड ने 87 रन के अंदर चार विकेट गंवा दिए हैं। जिसमें बेन डकेट, जैक क्रॉली, ओली पोप और हैरी ब्रूक का विकेट शामिल रहा। हैरी ब्रूक को आकाश दीप ने 23 रन पर पवेलियन रवाना किया।

Read More: रोहित शर्मा के करीबी दोस्त ने सूर्यकुमार यादव ने उनकी इस आदत का उड़ाया मजाक! दे डाला अनोखा नाम

Follow Us Google News