Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए हालिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कुछ खास नहीं गुजरा। जॉस बटलर की अगुवाई में यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचना तो दूर, ग्रुप-स्टेज से ही बाहर हो गई। लगातार तीन मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसमें अफगानिस्तान के हाथों मिली शिकस्त भी शामिल रही।
Ben Stokes होंगे इंग्लैंड के अगले व्हाइट बॉल कैप्टन! ईसीबी के बड़े अधिकारी ने किया खुलासा

Ben Stokes: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए हालिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 कुछ खास नहीं गुजरा। जॉस बटलर की अगुवाई में यह टीम सेमीफाइनल में पहुंचना तो दूर, ग्रुप-स्टेज से ही बाहर हो गई। लगातार तीन मैचों में इस टीम को हार का सामना करना पड़ा। इसमें अफगानिस्तान के हाथों मिली शिकस्त भी शामिल रही।
इससे निराश होकर बटलर ने व्हाइट बॉल टीम की कप्तानी छोड़ दी। ऐसे में अब इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट अगले कैप्टन की तलाश में है। पिछले कुछ समय से कई नाम सामने आ रहे हैं। अब बेन स्टोक्स (Ben Stokes) भी रेस में आ गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) के बड़े अधिकारी ने बड़ा खुलासा किया है। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसके बारे में जानने वाले हैं।
Ben Stokes हो सकते हैं इंग्लैंड के अगले व्हाइट बॉल कैप्टन
इंग्लैंड क्रिकेट में इस समय उथल पुथल मची हुई है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खराब प्रदर्शन के बाद व्हाइट बॉल कैप्टन जॉस बटलर ने अपना पद छोड़ दिया। फिलहाल अगले कप्तान की नियुक्ति नहीं हुई है। इस रेस में युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक और बेन डकेट आदि का नाम आगे चल रहा है।
वहीं बेन स्टोक्स (Ben Stokes) पर टीम मैनेजमेंट विचार कर रही है। बता दें कि स्टोक्स इस समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम के टेस्ट कैप्टन हैं। हाल ही में इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने इसपर बड़ा बयान दिया। उनका कहना था कि टीम मैनेजमेंट बेन स्टोक्स को वनडे और टी20 के कप्तान के लिए कंसिडर कर रही है। उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जा रहा है। रॉब ने अपने बयान में कहा,
"मुझे लगता है कि कुछ भी असंभव नहीं है। बेन स्टोक्स उन बेहतरीन कप्तानों में से एक हैं जिन्हें मैंने कभी देखा है। इसलिए उन्हें नज़रअंदाज़ करना बेवकूफ़ी होगी।"
यहां देखें ट्वीट:
Rob Key isn’t ruling out Ben Stokes as an option to be England’s next white-ball captain 🏴 pic.twitter.com/CeKFZaVCMb
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) March 6, 2025
Read More Here: