'4 दिन आराम करूंगा...', लॉर्ड्स टेस्ट में जीत के बाद बेन स्टोक्स ने दिया बड़ा बयान, भारतीय फैंस को हो सकती है तकलीफ

Ben Stokes: भारत को लॉर्ड्स टेस्ट में हराकर बेन स्टोक्स ने मैन ऑफ द मैच का खिताब अपने नाम किया। मुकाबले के बाद उन्होंने भारत के खिलाफ अपनाई गई रणनीति साझा की।

iconPublished: 14 Jul 2025, 10:56 PM
iconUpdated: 14 Jul 2025, 11:00 PM

Ben Stokes: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर तीसरा टेस्ट मुकाबला खेला गया, जो रोमांच और नाटकीयता से भरपूर रहा। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए भारत को 22 रन से हराकर मुकाबला अपने नाम कर लिया।

भारतीय टीम के पास जीत का सुनहरा मौका था, लेकिन इंग्लैंड ने अंतिम पलों में बाजी पलट दी और भारत के मुंह से जीत छीन ली। चौथी पारी में भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था। जवाब में भारतीय बल्लेबाज इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने बिखर गए और 170 रन पर ऑलआउट हो गए। इस जीत के हीरो रहे कप्तान बेन स्टोक्स, जिन्हें "प्लेयर ऑफ द मैच" भी चुना गया।

बेन स्टोक्स ने बताई रणनीति

पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में अपनी रणनीति साझा करते हुए स्टोक्स ने कहा, "आज से ठीक 6 साल पहले इसी मैदान पर (2019 वर्ल्ड कप) जोफ्रा ने कमाल किया था। वही फीलिंग थी कि वह कुछ खास करेगा और उन्होंने दो विकेट लेकर मैच का रुख मोड़ दिया।"

Image

उन्होंने यह भी बताया कि ब्रायडन कार्स ने अच्छी गेंदबाज़ी की थी, फिर भी उन्होंने और जोफ्रा आर्चर ने नई गेंद से शुरुआत करने का फैसला किया जो निर्णायक साबित हुआ। "जोफ्रा की गति और सटीकता से गेम का माहौल ही बदल जाता है। मेरी गेंदबाजी ने भी टीम को मोमेंटम दिया और हम मैच जीत सके," स्टोक्स ने कहा।

Image

ऑलराउंडर होने का फायदा बताया

बेन स्टोक्स ने ऑलराउंडर की भूमिका को अहम बताते हुए कहा, "एक ऑलराउंडर के तौर पर मुझे चार अलग-अलग मौकों पर मैच पर असर डालने का मौका मिलता है। अगर एक विभाग नहीं चलता तो दूसरे से योगदान दे सकता हूं।" उन्होंने यह भी जोड़ा, "मैं कल भी थका हुआ था, लेकिन जब मैच दांव पर हो, तो खुद को रोकना नामुमकिन हो जाता है।"

Ben Stokes celebrates after sending back Jasprit Bumrah, England vs India, 3rd Test, Lord's, fifth day, July 14, 2025

ऋषभ पंत और भारतीय टीम की तारीफ की

भारतीय बल्लेबाज ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए स्टोक्स ने कहा,"ऋषभ ने शानदार बल्लेबाज़ी की। हम जानते हैं कि वह कितना खतरनाक हो सकता है। आज सुबह उसका विकेट हमारे लिए बड़ा था और जोफ्रा ने वही किया जो उससे उम्मीद थी।" उन्होंने भारत की पूरी टीम को भी सराहा और कहा कि दोनों टीमें एक-दूसरे से बराबरी की टक्कर दे रही थीं। "यह एक बेहद टफ मुकाबला था। अब मैं चार दिन के आराम का इंतजार कर रहा हूं और फिर मैनचेस्टर में अगला मुकाबला खेलने के लिए तैयार रहूँगा," स्टोक्स ने मुस्कुराते हुए कहा।

ये भी पढ़ें- Mohammed Siraj: DSP सिराज बैन या मिली सजा? ICC ने लिया कड़ा एक्शन, लॉर्ड्स टेस्ट में की थी ये हरकत

Follow Us Google News