लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड को लग सकता है बड़ा झटका! कप्तान बेन स्टोक्स की चोट पर ओली पोप ने दिया बड़ा अपडेट

Ben Stokes Injury: भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को ग्रोइन की समस्या से जूझते हुए देखा गया। उनकी फिटनेस को लेकर उपकप्तान ओली पोप ने अपडेट दिया है।

iconPublished: 11 Jul 2025, 02:35 PM
iconUpdated: 11 Jul 2025, 02:41 PM

Ben Stokes Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जा रहा तीसरा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर है। पहले दिन टॉस जीतकर इंग्लैंड ने बल्लेबाजी चुनी और दिन का खेल समाप्त होने तक 4 विकेट पर 251 रन बना लिए।

जो रूट 99 रन और कप्तान बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद लौटे। हालांकि, पहले दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड कप्तान बेन स्टोक्स को ग्रोइन की समस्या से जूझते देखा गया। दूसरे दिन का खेल शुरू होने से पहले उनकी फिटनेस को लेकर संशय बना हुआ है। अब इस पर एक अहम अपडेट सामने आया है।

ग्रोइन में तकलीफ से जूझते दिखे स्टोक्स

पहले दिन स्टोक्स को ग्रोइन यानी जांघ की मांसपेशी में तकलीफ महसूस हुई, जिसके चलते उन्हें मैदान पर फिजियो की सहायता लेनी पड़ी। इसके बावजूद उन्होंने बल्लेबाजी जारी रखी और इंग्लैंड की पारी को स्थिरता दी। हालांकि, दूसरे दिन से पहले उनकी फिटनेस को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं, जिनका जवाब उपकप्तान ओली पोप ने दिया है।

Ben Stokes was not moving well and needed some treatment from the physio, England vs India, 3rd Test, Lord's, London, Day 1, July 10, 2025

ओली पोप का बड़ा बयान

दिन का खेल खत्म होने के बाद इंग्लैंड के उप-कप्तान ओली पोप ने स्टोक्स की चोट को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा अपडेट दिया। उन्होंने कहा, “हम स्टोक्स की स्थिति का शुक्रवार सुबह आकलन करेंगे। उम्मीद है कि ये गंभीर न हो और वो अगले दिन बल्लेबाजी करने आ पाएं। हमारे पास आगे भी दो बड़े टेस्ट मैच हैं, ऐसे में उन्हें संभालना बेहद जरूरी है।

पहले भी चोटों से जूझ चुके हैं स्टोक्स

34 वर्षीय बेन स्टोक्स का चोटों से पुराना नाता रहा है। 2023 में उन्हें घुटने की सर्जरी करानी पड़ी थी, वहीं पिछले 8 महीनों में वह दो बार हैमस्ट्रिंग की चोट से भी जूझ चुके हैं। पोप बताया कि फिजियो और मेडिकल टीम मिलकर एक सही प्लान तैयार करेंगी ताकि कप्तान को ज्यादा दबाव में न डाला जाए।

Read More Here: बुमराह-सिराज या आकाश शदीप नहीं... इस ऑलराउंडर ने इंग्लिश ओपनर्स पर ढाया कहर, एक ओवर में दोनों को भेजा पवेलियन

Follow Us Google News