India vs England 2nd Test: दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ऋषभ पंत की तुलना खुद से की और बड़ा बयान दिया। जानिए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान उन्होंने क्या कहा।
“वे मेरी तरह ही कभी भी...” दूसरे टेस्ट से पहले ऋषभ पंत को लेकर ये क्या बो गए इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स?

Table of Contents
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। अब इस हार का बदला लेने के इरादे से भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में एजबेस्टन के मैदान पर उतरेगी।
इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की जमकर तारीफ की है। स्टोक्स ने पंत की तुलना अपने आप से की है और उनका बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
वो मेरी तरह खेलते हैं: बेन स्टोक्स
दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऋषभ पंत को लेकर पूछे गए सवाल पर बेन स्टोक्स ने कहा "वो मेरी तरह खेलते हैं। मुझे उनकी बल्लेबाजी पसंद है और वो एक काफी टैलेंटेड खिलाड़ी हैं। अगर ऐसे टैलेंट को आप खुलकर खेलने दें, तो जैसा पिछले मुकाबले में हुआ, वैसा ही दमदार प्रदर्शन देखने को मिलता है। हालांकि, उस अंदाज में बल्लेबाजी करने में रिस्क भी होता है, और हमें मौका मिलता है उन्हें आउट करने का।"
"I really enjoy watching Rishabh play cricket" 🙌
— Sky Sports Cricket (@SkyCricket) July 1, 2025
Ben Stokes on the approach Rishabh Pant brings to Test cricket 💪 pic.twitter.com/lhtxqMKl1i
ऋषभ पंत का ऐतिहासिक शतक
ऋषभ पंत ने पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शानदार शतक लगाकर इतिहास रच दिया था। वो टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच की दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले पहले एशियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज बने थे। उन्होंने पहली पारी में 134 रन और दूसरी पारी में 118 रन बनाए थे। इंग्लैंड की धरती पर यह कारनामा करने वाले वो पहले भारतीय खिलाड़ी भी बने।
भारतीय टीम वापसी की करेगी कोशिश
पहले मुकाबले की हार के बाद अब भारतीय टीम दूसरा टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी। इस मुकाबले में सभी की निगाहें एक बार फिर ऋषभ पंत पर होंगी। वहीं रिपोर्ट्स की मानें तो जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में प्लेइंग इलेवन में कुछ अहम बदलाव देखने को मिल सकते हैं।