Jasprit Bumrah Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच मोहम्मद कैफ ने दावा किया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बुमराह को जानबूझकर चोटिल करने की योजना बनाई थी।
इंग्लैंड की 'नापाक' हरकत का फूटा भांडा! जसप्रीत बुमराह को घायल करने का बनाया था प्लान

England Tried to injured Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 22 रन की हार के बाद क्रिकेट जगत में बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ फैंस टीम इंडिया की दूसरी पारी में हुई बैटिंग फ्लॉप शो से नाखुश हैं, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैच में कुछ और ही साजिश ढूंढ ली है।
कैफ का दावा है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चोटिल करने की योजना बनाई थी, ताकि भारत की गेंदबाजी की धार को कमजोर किया जा सके।
Jasprit Bumrah को चोटिल करने का था प्लान
मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स और आर्चर ने पांचवें दिन बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ बाउंसर अटैक प्लान किया था। उनका इरादा सिर्फ आउट करने का नहीं, बल्कि बुमराह को उंगली या कंधे पर चोट पहुंचाने का था।
मोहम्मद कैफ ने कहा “स्टोक्स और आर्चर की प्लानिंग थी कि बुमराह (Jasprit Bumrah) अगर आउट नहीं होता, तो उसे चोटिल किया जाए। उंगली या कंधे पर मारो ताकि वो अगले मैच में न खेल पाए। बॉलर के दिमाग में ये रहता है कि सामने वाले के सबसे खतरनाक बॉलर को नुकसान पहुंचाओ"
सिराज और शुभमन गिल पर भी कैफ ने उठाए सवाल
कैफ ने हार का ठीकरा सिर्फ इंग्लिश टीम की साजिश पर नहीं फोड़ा, बल्कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने मोहम्मद सिराज को पहले इनिंग में गेंद बदलवाने के फैसले के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसकी वजह से बुमराह (Jasprit Bumrah) की लय टूट गई। "सिराज बहुत इमोशनल हो जाता है। उसने नई गेंद मांगी, कप्तान ने मान ली। नतीजा ये निकला कि गेंद स्विंग करना बंद कर गई और इंग्लैंड का बचाव हो गया," मोहम्मद कैफ ने कहा।
साथ ही कैफ ने कप्तान शुभमन गिल के जरूरत से ज्यादा उत्सव मनाने पर भी नाराजगी जताई। कैफ के मुताबिक, तीसरे दिन के आखिरी सेशन में जैक क्रॉली को आउट कर गिल ने टाइमिंग गलत चुनी, जिससे विपक्षी टीम को उकसाने का मौका मिला और अगले दिन इंग्लैंड ने गेम पर पकड़ मजबूत कर ली।
सीरीज में पिछड़ गई टीम इंडिया
लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया अब पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। अगला मुकाबला मैनचेस्टर में है और फिर आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बुमराह अगले मैच में उतरते हैं या भारतीय टीम उनके बिना ही मैदान में उतरेगी।