इंग्लैंड की 'नापाक' हरकत का फूटा भांडा! जसप्रीत बुमराह को घायल करने का बनाया था प्लान

Jasprit Bumrah Injury: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस बीच मोहम्मद कैफ ने दावा किया कि इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने बुमराह को जानबूझकर चोटिल करने की योजना बनाई थी।

iconPublished: 16 Jul 2025, 11:14 PM
iconUpdated: 16 Jul 2025, 11:19 PM

England Tried to injured Jasprit Bumrah: इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को मिली 22 रन की हार के बाद क्रिकेट जगत में बवाल मचा हुआ है। जहां एक तरफ फैंस टीम इंडिया की दूसरी पारी में हुई बैटिंग फ्लॉप शो से नाखुश हैं, वहीं पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने मैच में कुछ और ही साजिश ढूंढ ली है।

कैफ का दावा है कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स और तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने जानबूझकर जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को चोटिल करने की योजना बनाई थी, ताकि भारत की गेंदबाजी की धार को कमजोर किया जा सके।

Jasprit Bumrah को चोटिल करने का था प्लान

मोहम्मद कैफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि इंग्लैंड के कप्तान स्टोक्स और आर्चर ने पांचवें दिन बुमराह (Jasprit Bumrah) के खिलाफ बाउंसर अटैक प्लान किया था। उनका इरादा सिर्फ आउट करने का नहीं, बल्कि बुमराह को उंगली या कंधे पर चोट पहुंचाने का था।

Jasprit Bumrah unleashed a thunderous pull against Jofra Archer, England vs India, 3rd Test, Lord's, fifth day, July 14, 2025

मोहम्मद कैफ ने कहा “स्टोक्स और आर्चर की प्लानिंग थी कि बुमराह (Jasprit Bumrah) अगर आउट नहीं होता, तो उसे चोटिल किया जाए। उंगली या कंधे पर मारो ताकि वो अगले मैच में न खेल पाए। बॉलर के दिमाग में ये रहता है कि सामने वाले के सबसे खतरनाक बॉलर को नुकसान पहुंचाओ"

सिराज और शुभमन गिल पर भी कैफ ने उठाए सवाल

कैफ ने हार का ठीकरा सिर्फ इंग्लिश टीम की साजिश पर नहीं फोड़ा, बल्कि भारतीय टीम के खिलाड़ियों पर भी सवाल खड़े किए। उन्होंने मोहम्मद सिराज को पहले इनिंग में गेंद बदलवाने के फैसले के लिए जिम्मेदार ठहराया, जिसकी वजह से बुमराह (Jasprit Bumrah) की लय टूट गई। "सिराज बहुत इमोशनल हो जाता है। उसने नई गेंद मांगी, कप्तान ने मान ली। नतीजा ये निकला कि गेंद स्विंग करना बंद कर गई और इंग्लैंड का बचाव हो गया," मोहम्मद कैफ ने कहा।

Shubman Gill had to walk back for 6, England vs India, 3rd Test, Lord's, 4th day, July 13, 2025

साथ ही कैफ ने कप्तान शुभमन गिल के जरूरत से ज्यादा उत्सव मनाने पर भी नाराजगी जताई। कैफ के मुताबिक, तीसरे दिन के आखिरी सेशन में जैक क्रॉली को आउट कर गिल ने टाइमिंग गलत चुनी, जिससे विपक्षी टीम को उकसाने का मौका मिला और अगले दिन इंग्लैंड ने गेम पर पकड़ मजबूत कर ली।

सीरीज में पिछड़ गई टीम इंडिया

लॉर्ड्स टेस्ट हारने के बाद टीम इंडिया अब पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से पीछे हो गई है। अगला मुकाबला मैनचेस्टर में है और फिर आखिरी टेस्ट ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या बुमराह अगले मैच में उतरते हैं या भारतीय टीम उनके बिना ही मैदान में उतरेगी।

Read more: भारत की हार का जिम्मेदार कौन? चौथे ही दिन लॉर्ड्स टेस्ट हार गई थी टीम इंडिया, केएल राहुल ने आकाशदीप का किया गलत यूज!

Vaibhav Suryavanshi: बल्ले के बाद गेंद से भी वैभव सूर्यवंशी ने रचा इतिहास, सबसे कम उम्र में किया ये कारनामा

'किसी को 5 साल तक बेवकूफ नहीं बनाया जा सकता...' इलाहाबाद HC ने यश दयाल को दी बड़ी राहत, गिरफ्तारी पर लगाई रोक

लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया की हार के पीछे सौरव गांगुली का हाथ? बेन स्टोक्स ने जोफ्रा आर्चर के बारे में किया बड़ा खुलासा

Follow Us Google News