IPL 2025 फाइनल से पहले अहमदाबाद में बारिश ने दी दस्तक, स्टेडियम के ऊपर प्रकट हुए इंद्रदेव

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है।

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 03 Jun 2025, 04:50 PM
iconUpdated: 03 Jun 2025, 04:59 PM

आईपीएल 2025 (IPL 2025) का फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, लेकिन फाइनल से पहले अब अहमदाबाद में बारिश ने दस्तक दे दी है जिसके बाद फैंस के साथ-साथ खिलाड़ियों की भी चिंता बढ़ चुकी है। दरअसल दूसरा क्वालीफायर मैच भी बारिश की वजह से देर से शुरू हुआ और अब फाइनल में भी उसी तरह का दृश्य नजर आ रहा है।

इस बार का आईपीएल कई मायनों में खास नजर आ रहा है जहां लंबे समय बाद आईपीएल का एक नया चैंपियन मिलेगा लेकिन इससे पहले इस मुकाबले पर मौसम की टेढ़ी नजर है और इंद्रदेव का प्रकोप साफ तौर पर दिख रहा है।

IPL 2025: फाइनल से पहले अहमदाबाद में बारिश में दी दस्तक

IPL 2025

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में बारिश ने फैंस का मजा किरकिरा कर दिया है जहां यह कहना बहुत मुश्किल है कि बारिश कब रुकेगी। हालांकि बीसीसीआई ने फाइनल मैच के लिए अतिरिक्त 2 घंटे का समय जरूर तय किया गया है। आज से 2 दिन पहले जब इसी मैदान पर पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच दूसरा क्वालिफायर खेला गया तो उस मैच में भी बारिश की दखल के कारण 2:15 घंटे के लंबे इंतजार के बाद 9:45 से मुकाबला शुरू हुआ और अब फाइनल में भी यही प्रकोप दिख रहा है।

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक बताया जा रहा है कि आईपीएल 2025 (IPL 2025) के फाइनल के दौरान शाम और रात के वक्त अहमदाबाद का मौसम बिल्कुल साफ है। शाम 7:00 बजे तापमान लगभग 35 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है और बारिश की आशंका बिल्कुल शून्य है। वही रात 12:00 बजे तक बारिश को लेकर किसी तरह का कोई अनुमान नहीं है, यानी कि ऐसे समय में बिना कोई रुकावट के यह क्रिकेट मैच आगे बढ़ सकता है।

अगर बारिश रूकती है तो फिर यहां से बेंगलुरु और पंजाब के फैंस बिना किसी परेशानी के आगे इस ऐतिहासिक मैच का लुफ्त उठा सकते हैं, लेकिन अगर मौसम ने करवट ली और बारिश नहीं रुकती है तो कोशिश की जाएगी की 2 घंटे के अतिरिक्त समय के बाद मैच को शुरू किया जाए। फिर भी अगर यह संभव नहीं हो पाता है तो कोशिश होगी की पांच-पांच ओवर का खेल कम से कम हो।

Read Also: ग्लेन मैक्सवेल की 3 बेस्ट वनडे पारियां, एक में तो एक पैर से किया था डबल ब्लास्ट

Follow Us Google News