फाइनल से पहले Mohammed Shami के परिजनों ने की भारत की जीत की प्रार्थना, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Mohammed Shami: भारत में क्रिकेट महज एक खेल नहीं है बल्कि इमोशन है। करोड़ों लोगों की भावनाएं टीम इंडिया से जुड़ी रहती हैं। यही वजह है कि विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में जब भी इंडियन टीम बाकी देशों से प्रतिस्पर्धा कर रही होती है, तब हिंदुस्तान में बैठकर फैंस उनकी जीत के लिए दुआ मांगते हैं व ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 09 Mar 2025, 11:52 AM
iconUpdated: 12 Mar 2025, 04:15 PM

Mohammed Shami: भारत में क्रिकेट महज एक खेल नहीं है बल्कि इमोशन है। करोड़ों लोगों की भावनाएं टीम इंडिया से जुड़ी रहती हैं। यही वजह है कि विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में जब भी इंडियन टीम बाकी देशों से प्रतिस्पर्धा कर रही होती है, तब हिंदुस्तान में बैठकर फैंस उनकी जीत के लिए दुआ मांगते हैं व ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।

इसका एक ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला। 9 मार्च को इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के सामने खड़ी होगी। मुकाबले से पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के परिजनों ने ईश्वर से उनकी जीत के लिए प्रार्थन की। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Mohammed Shami के परिजनों ने फाइनल के लिए की प्रार्थना

टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 काफी शानदार गुजरा है। टूर्नामेंट की शुरुआत में बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में 34 वर्षीय पेसर ने 5 विकेट चटकाए थे। वहीं सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध दाएं हाथ के गेंदबाज ने तीन विकेट हासिल किए थे।

न्यूजीलैंड के खिलाफ दुबई के मैदान पर होने वाले फाइनल में अगर भारत को जीतना है, तो शमी को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। गौरतलब है कि कीवी टीम के बल्लेबाज इस समय प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। उनके रोकने में मोहम्मद शमी का योगदान काफी अहम होगा। अगर ये खिलाड़ी पावरप्ले में विकेट चटकाने में सफल रहते हैं, तो भारतीय टीम विपक्षी टीम के ऊपर दबाव बनाने में कामयाब रहेगी।

मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) व इंडियन टीम की सफलता के लिए इस क्रिकेटर के परिजनों व रिश्तेदारों ने ईश्वर से प्रार्थना की। सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुदा को याद कर रहे हैं।

Read More Here:

WPL 2025 से बाहर हुई पिछले साल की चैंपियन RCB, सोशल मीडिया पर फैंस ने दिए कुछ इस तरह के रिएक्शन

Follow Us Google News