इंग्लैंड दौरे से पहले तीनों फॉर्मेट में Team India को मिले 3 नए कप्तान, 2027 वर्ल्ड कप तक निभाएंगे जिम्मेदारी, देखें नाम

जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने हैं, तब से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है

icon द्वारा Nishu Raj
iconPublished: 16 May 2025, 08:02 AM

जब से गौतम गंभीर टीम इंडिया (Team India) के हेड कोच बने हैं, तब से लगातार भारतीय क्रिकेट टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और रोहित- विराट के संन्यास के बाद तो यह स्पष्ट नजर आ रहा है कि आने वाले समय में और कई भी बदलाव हो सकते हैं। अगले महीने टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इस फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कौन करेगा।

गौतम गंभीर की रणनीति से यह साफ नजर आ रहा है कि वह तीनों ही फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान चाहते हैं जो टीम इंडिया (Team India) का बेहतरीन रूप से नेतृत्व कर सके और आने वाले 2027 वनडे वर्ल्ड कप यह खिलाड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे।

Team India: टेस्ट में शुभमन गिल होंगे कप्तान

Team India

इंग्लैंड दौरे के साथ कहीं ना कहीं यह स्पष्ट हो जाएगा कि भारतीय मैनेजमेंट आगे किस खिलाड़ी को इस फॉर्मेट में कप्तान के रूप में देखना चाहती है। मौजूदा समय में शुभमन गिल की दावेदारी मजबूत नजर आ रही है जो इस फॉर्मेट के कप्तानी संभाल सकते हैं। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शुभ्मन गिल नेतृत्व करते नजर आ सकते हैं जिनसे लगातार मैनेजमेंट संपर्क में है। बहुत जल्द इसे लेकर बीसीसीआई द्वारा आधिकारिक घोषणा भी की जा सकती है।

वनडे की कमान इस दिग्गज के हाथो

टेस्ट फॉरमैट और टी-20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा अब केवल वनडे फॉर्मेट में सक्रिय नजर आएंगे जिनका लक्ष्य यही होगा कि 2027 में जो वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है, उसमें वह बेहतरीन रूप से अपना प्रदर्शन दिखा सके। यही वजह है कि इस फॉर्मेट की कमान अभी रोहित शर्मा के हाथों में ही होगी, जिन्होंने अभी एक दिवसीय क्रिकेट (Team India) खेलने का फैसला बरकरार रखा है। अभी फिलहाल इस फॉर्मेट में रोहित के अलावा किसी नए चेहरे को एक कप्तान के रूप में उतारने को लेकर बीसीसीआई ने कोई अधिकारी घोषणा नहीं की है।

T20 की जिम्मेदारी सूर्या के पास ही रहेगी

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया (Team India) के चैंपियन बनने के बाद से ही जब रोहित शर्मा ने संन्यास का ऐलान किया, तो सूर्यकुमार यादव उसके बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभालने लगे और उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने कोई भी सीरीज नहीं हारा है। माना जा रहा है कि अगले टी-20 वर्ल्ड कप तक बीसीसीआई सूर्या को ही इस फॉर्मेट में कप्तान बनाए रखना चाहती है। भले ही मैनेजमेंट के पास कई विकल्प मौजूद है लेकिन इसके बावजूद भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं होगा।

Read Also: Mohammad Kaif ने की बड़ी भविष्यवाणी! बताया कौन सी टीम बनेगी IPL 2025 की विजेता

Follow Us Google News