Champions Trophy Final मैच से पहले जानिए अब तक टूर्नामेंट में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन, क्या फाइनल में मिलेगी जीत?

Champions Trophy Final: टीम इंडिया दुबई में इतिहास रचने से एक कदम दूर है। दरअसल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy Final) में पहुंच गई है। उनका सामना न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। ये दोनों ही टीमें 9 मार्च को खिताबी मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खड़ी होगी।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 07 Mar 2025, 10:35 AM

Champions Trophy Final: टीम इंडिया दुबई में इतिहास रचने से एक कदम दूर है। दरअसल रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल (Champions Trophy Final) में पहुंच गई है। उनका सामना न्यूजीलैंड के साथ होने वाला है। ये दोनों ही टीमें 9 मार्च को खिताबी मुकाबले में एक दूसरे के विरुद्ध खड़ी होगी।

इससे पहले ग्रुप-स्टेज में भारत कीवियों का शिकस्त दे चुका है। ऐसे में उनका पलड़ा भारी रहने की संभावना है। इस टूर्नामेंट में अब तक भारतीय टीम का प्रदर्शन कैसा रहा है व उनके अंदर ट्रॉफी जीतने का माद्दा है या नहीं, आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसपर चर्चा करने वाले हैं।

Champions Trophy Final: कुछ ऐसा रहा है टीम इंडिया का प्रदर्शन

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंडियन टीम का सफर काफी शानदार रहा है। 20 फरवरी को पहले मुकाबले में उनकी भिड़ंत ग्रुप-ए की दूसरी टीम बांग्लादेश के साथ हुई। इस मैच को टीम इंडिया ने 6 विकेटों से अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेलकर टीम की जीत सुनिश्चित की।

भारत का दूसरा मुकाबला हाई वोल्टेज ड्रामा वाला था। दरअसल रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली टीम के आगे पाकिस्तान की चुनौती थी। हालांकि मेन इन ब्लू ने विराट कोहली की सेंचुरी के दम पर बड़ी आसानी से पड़ोसियों को 6 विकेटों से धूल चटा दी। जीत के साथ भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।

ग्रुप स्टेज के तीसरे मैच में इंडिया के विरुद्ध न्यूजीलैंड खेलने उतरी थी। भारत ने पूरे दबदबे के साथ कीवियों को 44 रनों से पटखनी दे दी। राइट आर्म लेग ब्रेक बॉलर वरुण चक्रवर्ती ने इस मैच में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए। वहीं श्रेयस अय्यर ने 79 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को एक चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा करने में मदद की।

4 मार्च को भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने आई। 4 विकेटों से रोहित शर्मा की टीम ने कंगारुओं को हराकर फाइनल (Champions Trophy Final) के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब खिताब के लिए उनके सामने न्यूजीलैंड एक बार फिर खड़ी होगी। हालिया प्रदर्शन को देखकर भारत की जीत की संभावना अधिक नजर आ रही है।

Read More Here:

IND vs NZ Final Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगी खिताबी जंग, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव

Follow Us Google News