BCCI: आईपीएल के समापन के बाद टीम इंडिया को तुरंत इंग्लैंड का दौरा करना है जहां पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज से पहले देखा जाए तो टीम इंडिया के रेगुलर कप्तान रोहित शर्मा ने टेस्ट फॉरमैट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है जिसके बाद अब यह सबसे बड़ा विषय है कि आखिर इस दौरे पर भारत का कप्तान कौन होगा।
बीसीसीआई (BCCI) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह नाम जसप्रीत बुमराह नहीं बल्कि एक ऐसे खिलाड़ी का होगा जो पूरी तरह से इस जिम्मेदारी को निभाने के लिए तैयार है।
BCCI: बुमराह को नहीं मिलेगी कप्तानी

इस बात से कोई इनकार नहीं कर सकता कि जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी है, जो तीनों ही फॉर्मेट में दमदार खेल दिखाने की क्षमता रखते हैं, लेकिन उनके चोट के रिकॉर्ड भी मैनेजमेंट को चिंतित करते हैं। सिडनी टेस्ट में उन्हें पीठ में चोट लग गई थी जिस कारण उन्हें 3 महीने तक खेल से दूर रहना पड़ा था और चैंपियंस ट्रॉफी से भी वह बाहर रहे थे।
यही कारण है कि उनके ऊपर कप्तानी की जिम्मेदारी डालकर उनका वर्क लोड बढ़ाने के मूड में मैनेजमेंट बिल्कुल भी नहीं है। मैनेजमेंट एक ऐसे खिलाड़ी की तलाश में है जो सभी पांच टेस्ट मैचो के लिए उपलब्ध रहे जिससे यह स्पष्ट है कि बुमराह सभी पांच मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि बीसीसीआई (BCCI) अलग-अलग खेलों के लिए अलग-अलग कप्तान और उप कप्तान नियुक्त नहीं करना चाहती है।
इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने जताया भरोसा
इस वक्त अगर बीसीसीआई (BCCI) को किसी खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा भरोसा है तो वह शुभमन गिल है जो इंग्लैंड दौरे पर कप्तान की भूमिका निभा सकते हैं। आईपीएल में इस खिलाड़ी के पास गुजरात टाइटंस के कप्तानी करने का अनुभव है और चैंपियंस ट्रॉफी में वह उप कप्तान भी रहे हैं जो आगे कई सालों तक भारत का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं। यही वजह है कि इंग्लैंड दौरे पर इस खिलाड़ी को अहम भूमिका में उतारा जा सकता है।