BCCI Withdraws from Asia Cup 2025 ACC Chairman Mohsin Naqvi: भारत-पाकिस्तान के बीच हाल ही में बढ़े तनाव के बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने फिलहाल एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के सभी आयोजनों से दूर रहने का फैसला किया है।

बीसीसीआई ने एशिया कप से नाम लिया वापस

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीसीसीआई (BCCI) ने एसीसी (ACC) को अगले महीने श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप और सितंबर 2025 में होने वाले द्विवार्षिक पुरुष एशिया कप से हटने के अपने फैसले के बारे में सूचित कर दिया है। दरअसल आपको जानकारी देते चलें कि ACC का नेतृत्व वर्तमान में पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी कर रहे हैं, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष भी हैं।

BCCI Withdraws from Asia Cup 2025

एक बड़ी मीडिया एजेंसी को बीसीसीआई के सूत्रों ने बताया, “भारतीय टीम ऐसे टूर्नामेंट में नहीं खेल सकती जिसका आयोजन एसीसी द्वारा किया जाता है, जिसके प्रमुख पाकिस्तान के एक मंत्री हैं। यह देश की भावना है। हमने एसीसी को आगामी महिला इमर्जिंग टीम एशिया कप से हटने के बारे में मौखिक रूप से सूचित कर दिया है, और उनके आयोजनों में हमारी भविष्य की भागीदारी भी स्थगित कर दी गई है। हम भारत सरकार के साथ लगातार संपर्क में हैं।”

BCCI ने स्पष्ट किए अपने इरादे

आपको बताते चलें कि सूत्रों ने कहा कि बीसीसीआई (BCCI) को पता है कि भारत के बिना एशिया कप 2025 का आयोजन संभव नहीं है, क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आयोजनों के अधिकांश प्रायोजक भारत से हैं। इसके अलावा, भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले पैसे कमाने वाले मुकाबले के बिना एशिया कप का आयोजन प्रसारकों के लिए दिलचस्प नहीं होगा।

दरअसल बीसीसीआई के रुख से सितंबर 2025 में भारत द्वारा आयोजित किए जाने वाले पुरुष एशिया कप पर सवालिया निशान लग गया है। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका की भागीदारी वाले इस टूर्नामेंट को फिलहाल टाला जा सकता है। अवगत करवा दें कि 2024 में, एशिया कप के अधिकार सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) ने अगले 8 सालों के लिए 170 मिलियन अमेरिकी डॉलर में हासिल किए। यदि टूर्नामेंट का यह संस्करण नहीं होता है, तो सौदे पर फिर से काम करना होगा।

गौरतलब है कि 2023 में एशिया कप का पिछला संस्करण भी भारत-पाकिस्तान की स्थिति से प्रभावित था। पाकिस्तान द्वारा टूर्नामेंट की मेजबानी करने के कारण, भारत ने सीमा पार करने से इनकार कर दिया। बीसीसीआई (BCCI) ने सुनिश्चित किया कि भारत अपने मैच श्रीलंका में खेले। PCB के लिए, यह आयोजन निराशाजनक साबित हुआ क्योंकि पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में विफल रहा और भारत ने कोलंबो में श्रीलंका के खिलाफ खिताबी मुकाबला जीत लिया।

READ MORE HERE :

IPL 2025: विदेशी खिलाड़ियों के न आने से इस टीम को नहीं पड़ेगा कोई फर्क, अकेले भारतीय खिलाड़ी ही हैं 100 के बराबर!

England दौरे के लिए सीनियर खिलाड़ियों को बाहर कर 21 वर्षीय स्टार खिलाड़ी को मिला डेब्यू का मौका, अचानक हुआ स्क्वाड का ऐलान

प्लेऑफ के इतने करीब आकर RCB ने बदल डाला अपना कप्तान, रजत पाटीदार की जगह इस खिलाड़ी को सौंपी जिम्मेदारी!