पाकिस्तान में स्थित श्री राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि पर पहुंचे BCCI वाइस प्रेसिडेंट Rajeev Shukla, पीसीबी अध्यक्ष भी रहे मौजूद

Rajeev Shukla: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। दरअसल वह पिछले दिनों लाहौर में हुए न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित हुए। राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया।

icon द्वारा राज किरन
iconPublished: 07 Mar 2025, 07:48 AM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:22 PM

Rajeev Shukla: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला इन दिनों पाकिस्तान दौरे पर हैं। दरअसल वह पिछले दिनों लाहौर में हुए न्यूजीलैंड बनाम साउथ अफ्रीका आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में चीफ गेस्ट के तौर पर उपस्थित हुए। राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) स्टेडियम में बैठकर मैच का लुत्फ उठाया।

इस दौरान उन्होंने भारत-पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज पर भी बयान दिया। वहीं बीसीसीआई उपाध्यक्ष बीते दिन लाहौर में ही स्थित प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि पर पहुंचे। सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा कर उन्होंने इसकी जानकारी साझा की। आगे इस आर्टिकल में हम विस्तार से इसकी चर्चा करने वाले हैं।

पाकिस्तान में स्थित मंदिर का दौरा करने पहुंचे Rajeev Shukla

राजीव शुक्ला ने बीते 6 मार्च को सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स यानि ट्विटर पर कुछ तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में दिखा कि वह पाकिस्तान के लाहौर में मौजूद हिंदुओं के प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि का दर्शन कर रहे थे। साथ में उनके पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी भी नजर आ रहे थे।

उन्होंने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा,

"लाहौर के प्राचीन क़िले में प्रभु राम के पुत्र लव की प्राचीन समाधि है लाहौर नाम भी उन्ही के नाम से है । वहाँ प्रार्थना का अवसर मिला । साथ में पाकिस्तान के गृहमंत्री मोहसिन नकवी जो इस समाधि का जीर्णोद्धार करवा रहे हैं । मोहसिन ने मुख्यमंत्री रहते यह काम शुरू करवाया था ।"

यहां देखें पोस्ट:

Read More Here:

IND vs NZ Final Live Streaming: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दुबई में होगी खिताबी जंग, जानें कब कहां और कैसे देखें लाइव

Follow Us Google News