पाकिस्तान में आयोजित आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन हो रहा हैं। इस टूर्नामेंट के लिए सभी टीम तैयारी में लग गई हैं जहाँ 19 फ़रवरी से इस टूर्नामेंट का आगाज़ हो रहा हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट के लिए अभ्यास में जुट चुकी है और इस टूर्नामेंट से पहले उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी हैं।
इस टूर्नामेंट से पहले भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं क्योंकि भारतीय टीम गौतम गंभीर के कार्यकाल के बाद से लगातार निराशाजनक प्रदर्शन किया हैं। भारत को अभी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी और न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बड़ी हार का सामना करना पड़ रहा हैं।
गौतम गंभीर और अनुभवी खिलाड़ियों पर लटका तलवार
गौतम गंभीर समेत रोहित शर्मा और विराट कोहली के ऊपर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद काफी दबाव बन रहा हैं। गौतम गंभीर के नेतृत्व में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा हैं वहीं टीम में एकता भी नहीं नज़र आ रही हैं। इसके अलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा का बल्ला भी खामोश रहा हैं जो टीम में उनकी जगह के ऊपर सवाल खड़े करता हैं।
हालाँकि हमारे रिपोर्ट के अनुसार न सिर्फ रोहित शर्मा बल्कि विराट कोहली समेत हेड कोच गौतम गंभीर और बाकी सपोर्ट स्टाफ पर भी तलवार लटक रही हैं। भारतीय टीम अगर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में नाकामयाब रहती हैं तो भारतीय कोचिंग के सपोर्ट स्टाफ में बदलाव किया जा सकता है। इसके आलावा विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत गौतम गंभीर को लेकर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता हैं।
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीतना चाहेगी भारत
भारतीय टीम वनडे फॉर्मेट में एक मजबूत टीम की तरह देखी जाती हैं जहाँ भारत ने ही आईसीसी विश्वकप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला था। वहीं भारतीय टीम पिछले चैंपियंस ट्रॉफी की भी रनर अप रही हैं और वें इस बार इस खिताब को जीतकर टूर्नामेंट अपने नाम करने का प्रयास कर सकते हैं।
Read More Here:
ऑस्ट्रेलिया ने किया WTC Final के लिए क्वालीफाई, जानें किस टीम से कब और कहां होगा खिताबी मैच
Scott Boland के लिए शानदार रहा BGT 2024-25, बुमराह से भी बेहतरीन औसत, 3 मैचों में 21 विकेट झटके
ऑस्ट्रेलिया की जीत से बदला WTC Final 2025 का समीकरण, जानें टीम इंडिया समेत बाकी टीमों का हाल