Table of Contents
भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम की घोषणा के बाद अब इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) को फिर से शुरू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है। बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शनिवार को बताया कि बोर्ड और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल रविवार को बैठक कर आगे के कार्यक्रम पर फैसला लेंगे। बता दें कि भारत-पाक सीमा तनाव के चलते शुक्रवार को टूर्नामेंट को बीच में ही रोकना पड़ा था, उस वक्त लीग में 16 मैच बचे हुए थे।
युद्ध थमा, अब IPL फिर से शुरू करने पर मंथन
राजीव शुक्ला ने पीटीआई को दिए गए बयान में कहा, "अब युद्ध थम चुका है। इस नई स्थिति में बीसीसीआई के पदाधिकारी और आईपीएल गवर्निंग काउंसिल रविवार को बैठक कर चर्चा करेंगे और निर्णय लेंगे कि टूर्नामेंट को पूरा करने के लिए कौन-सा सबसे बेहतर कार्यक्रम हो सकता है।"
इससे पहले यह चर्चा थी कि IPL के बचे हुए मैच चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे दक्षिणी शहरों में कराए जा सकते हैं, लेकिन शुक्ला ने साफ किया कि यह विकल्प केवल युद्ध की स्थिति में था। अब जब संघर्षविराम हो चुका है, तो पहले की योजना के अनुसार ही टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।
धर्मशाला से हट सकता है एक मुकाबला
एक वरिष्ठ IPL सूत्र ने बताया कि धर्मशाला को छोड़कर बाकी सभी वेन्यू अपने मुकाबले होस्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा, “जब स्थिति गंभीर थी, तब प्रोडक्शन टीम को सिर्फ चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में रुकने के लिए कहा गया था, लेकिन संघर्षविराम के बाद अब सभी वेन्यू पर टीमों को रुकने का निर्देश दिया गया है। ऐसे में केवल धर्मशाला का मैच शिफ्ट किया जा सकता है।”
बता दें कि गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा मुकाबला सीमावर्ती तनाव के कारण बीच में ही रद्द करना पड़ा था।
प्लेऑफ और फाइनल को लेकर क्या है योजना
IPL 2025 के बचे हुए 12 लीग मुकाबलों और 4 प्लेऑफ मैचों को लेकर योजना तैयार की जा रही है। अहमदाबाद में तीन, लखनऊ और बेंगलुरु में दो-दो मैच होने हैं, जबकि चेन्नई, दिल्ली, हैदराबाद और जयपुर में एक-एक मैच बचे हैं।
फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन में होना तय है और प्लेऑफ भी कोलकाता व हैदराबाद में कराए जाएंगे। हालांकि, कई विदेशी खिलाड़ी देश छोड़कर जा चुके हैं, जिससे टीमों की उपलब्धता और संतुलन पर भी असर पड़ सकता है। अब सबकी नजरें रविवार को होने वाली बैठक पर टिकी हैं, जहां आईपीएल को दोबारा पटरी पर लाने का अंतिम फैसला लिया जाएगा।