आईपीएल यानी की इंडियन प्रीमियर लीग दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिकेट लीग हैं। आईपीएल के खेल को और भी रोचक बनाने के लिए बीसीसीआई ने इम्पैक्ट प्लेयर और एक ही ओवर में 2 बाउंसर डालने की अनुमति दी थी। एक ही ओवर में 2 बाउंसर डालने से गेंदबाजों को काफी बड़ा हथ्यार मिला था। वही इम्पैक्ट प्लेयर नियम को लेकर काफी चर्चा और विचार हो रहा है, इस नियाम के अनुसार टीम एक मुकाबले में एक अतिरिक्त खिलाड़ी खिला सकती थी।
BCCI ले सकती है बड़ा फैसला, गेंदबाजों के उड़े होश
आईपीएल में एक ही ओवर में 2 बाउंसर का नियम इस लिए लाया गया था क्यूंकि आजकल टी20 को बल्लेबाज़ का खेल माना जाता हैं। इसी कारण 2 बाउंसर होने से गेंदबाजों के पास विकल्प बढ़ जाते हैं और वो बल्लेबाज़ को थोड़ा परेशान कर कर सकते हैं।
इस नियम को पहले सय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में लाया गया और इस नियम को सभी क्रिकेट प्रेमियों के द्वारा काफी अच्छे तरीके से स्वागत किया गया था। इसी बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में अभी भी एक ही बाउंसर की अनुमति हैं। इसी कारण बीसीसीआई इस 2 बाउंसर के नियम को हटाने के बारे में सोच रही है। हालाँकि अभी तक बीसीसीआई इसके बारे कोई फैसला ले नही पाई हैं।
इम्पैक्ट प्लेयर नियम का भविष्य:
इसी बीच एक और नियम चर्चा में था जोकि था इम्पैक्ट प्लेयर। इम्पैक्ट प्लेयर नियम के अनुसार आप बीच मुकाबले में एक खिलाड़ी को अपने प्लेयिंग इलेवन में शामिल कर सकते है जो उस मुकाबले में एक आम खिलाड़ी के तौर पर खेलते हुए नज़र आ साकता हैं।
काफी लोगो के द्वारा इस नियम की काफी ज्यादा तारीफ़ की गई हैं और वो चाहते है कि इस नियम को चालु रखना चाहिए। वही कुछ लोग इस नियम के विरोध में हैं और उनका मानना है कि ये खेल के विरुद्ध हैं और इस नियम को हटा देना चाहिए। बीसीसीआई इस नियम के बारे में अभी चर्चा कर रही हैं और वो ये फैसला जल्द ही लेंगे कि इस नियम को रखना चाहिए या नहीं।
READ MORE HERE :
Avani Lekhara ने रचा इतिहास, पैरालंपिक में नया रिकॉर्ड बनाते हुए जीता दूसरा गोल्ड मेडल!
कौन है Preethi Pal ? जिन्होंने पैरालिंपिक में भारत के लिए जीता मेडल, देखें वीडियो
Manish Narwal ने भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल, पैरालिंपिक में दूसरी बार रचा इतिहास
Sachin Tendulkar ने पैरालिंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय गौरव को खास अंदाज में दी बधाई