BCCI IND vs ENG 2025 Test Series: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 (IPL 2025) खेला जा रहा है। इसके बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 चक्र की पहली सीरीज होगी, जिसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड ने सीरीज के लिए 35 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट कर लिया है।

BCCI ने तैयार किया पूल

बता दें कि इंग्लैंड सीरीज से पहले इंडिया ए की टीम का दौरा होगा। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंडिया ए और पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने 35 खिलाड़ियों का पूल तैयार किया है, जिसमें रोहित शर्मा भी शामिल हैं। मई के दूसरे हफ्ते में टीम का एलान किया जा सकता है।

कप्तानी को लेकर सिलेक्टर्स आश्वस्त नहीं (BCCI)

रिपोर्ट में बताया गया कि सिलेक्टर्स अभी इस बात को लेकर आश्वस्त नहीं हो पाएं हैं कि इतने अहम दौरे पर रोहित शर्मा को कप्तान से हटाया जाए या नहीं।

रिपोर्ट में बीसीसीआई के सोर्स के हवाले से कहा गया, "दौरे पर रोहित के जाने की संभावना काफी ज्यादा है, क्योंकि बोर्ड को लगता है कि सीरीज के दौरान एक मजबूत कप्तान की दरकार है।"

रजत पाटीदार और करुण नायर की चमक सकती है किस्मत

रिपोर्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया कि आरसीबी की कप्तानी कर रहे रजत पाटीदार और दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे करुण नायर को सीरीज के लिए चुना जा सकता है।

सोर्स ने आगे कहा, "मिडिल ऑर्डर को लेकर टीम ने सरफराज खान पर कम भरोसा जताया है। पाटीदार और नायर रेड बॉल के खिलाड़ी हैं और अच्छी फॉर्म दिख रहे हैं। उम्मीद है कि दोनों में से एक को इंडिया 'ए' टीम में शामिल किया जा सकता है। अभी आखिरी फैसला लिया जाना बाकी है।"

Read more:

FIFA ने दिखाया Lionel Messi और Rohit Sharma के बीच अनोखा कनेक्शन! ऐसे मनाया हिटमैन का बर्थडे

खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।