RCB Celebration Stampede: बेंगलुरु भगदड़ पर बुरी तरह भड़के BCCI सचिव, राजीव शुक्ला ने दिया चौंकाने वाला बयान

RCB Celebration Stampede In Bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु में आरसीबी के जश्न के दौरान भगदड़ मच गई। इस भदगड़ के बाद बीसीसीआई सचिव और उपाध्यक्ष का रिएक्शन सामने आया।

iconPublished: 04 Jun 2025, 10:13 PM

BCCI Secretary And Vice President Reaction On RCB Celebration Stampede: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खिताब जीता। इस जीत के बाद टीम बेंगलुरु में जश्न मनाने के लिए पहुंची थी। लेकिन टीम का यह जश्न लोगों के लिए हादसे में तब्दील हो गया। फैंस आरसीबी को देखने के लिए रोडों पर इकट्ठा हुए थे, जिसके बाद भगदड़ मची और कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब इस हादसे पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बयान दिया।

क्या बोले देवजीत सैकिया? (RCB Celebration Stampede)

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है। यह लोकप्रियता का निगेटिव पक्ष है। लोग क्रिकेटर्स के दीवाने हैं। आयोजकों और अच्छे से तैयारी करना चाहिए थी। हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं। उम्मीद करता हूं कि जो भी चोटिल हुए हैं, वे जल्द ठीक हो जाएं।"

इसके अलावा देवजीत सैकिया ने कहा कि कुछ तो ढील हुई है जिसके चलते हादसा हुआ। इसके अलावा उन्होंने तैयारियों और सुरक्षा का ध्यान रखा जाना चाहिए था, जो इतने बड़े इवेंट में अहम होती है।

राजीव शुक्ला ने किसी को नहीं ठहराया जिम्मेदार (RCB Celebration Stampede)

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, "सरकार ने भगदड़ या किसी ऐसी परिस्तिथि के चलते ही रोड शो रोका था। लेकिन, इस बात का अनुमान नहीं था कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच जाएगी। सभी को एक साथ डैमेज कंट्रोल पर काम करना चाहिए।"

10 के पार पहुंचा मौत का आंकड़ा (RCB Celebration Stampede)

मीडिया रिपोर्ट्स की अनुसार, आरसीबी के जश्न में हुई भगदड़ में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 10 के पार पहुंच गई है। इसके अलावा घायल होने वालों की संख्या 33 के करीब बताई जा रही है। कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने हादसे के बाद कि वो इतनी भीड़ के लिए तैयार नहीं थे। उनकी उम्मीद से ज्यादा लोग आ गए थे, जिनको संभाला नहीं जा सका।


Read more:

PM मोदी से लेकर CM सिद्धारमैया तक, जानें RCB के जश्न में हुई लोगों की मौत पर किसने-किसने जताया दुख

Follow Us Google News