BCCI on Rain Interruptions of IPL 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के बचे हुए लीग मैचों को बारिश की बाधा से बचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। टूर्नामेंट के आयोजकों ने अब फैसला किया है कि लीग चरण के बचे हुए 9 मैचों के लिए 120 मिनट (दो घंटे) का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। इससे यह सुनिश्चित होगा कि बारिश के कारण मैच रद्द होने की संभावना कम से कम हो और दर्शक पूरे 20 ओवर का मैच देख सकें।
बारिश से प्रभावित हुए अब तक IPL 2025 के कई मुकाबले
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में अब तक बारिश के कारण तीन मैच रद्द हो चुके हैं। इनमें कोलकाता में पंजाब किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स, हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद बनाम दिल्ली कैपिटल्स और बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स शामिल हैं, जो एक हफ्ते के ब्रेक के बाद पहला मैच था। इसके अलावा दो मैच छोटे फॉर्मेट में खेले गए, जिसमें पंजाब ने बेंगलुरु को और गुजरात ने मुंबई को हराया।
प्लेऑफ का नियम अब लीग मैचों पर भी लागू
बारिश के कारण अतिरिक्त समय का यह नियम अब तक सिर्फ प्लेऑफ मैचों के लिए ही लागू था, लेकिन इस बार इसे लीग मैचों तक बढ़ा दिया गया है। देशभर में मानसून की शुरुआत और पिछले हफ्ते टूर्नामेंट में ब्रेक को देखते हुए यह अहम बदलाव किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य यह है कि खराब मौसम के बावजूद पूरे मैच को आयोजित करने का हर संभव प्रयास किया जाए। (IPL 2025)
बचे हुए नौ लीग मैचों में से आठ मैच शाम को खेले जाएंगे, जबकि गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मैच 25 मई को दोपहर में खेला जाएगा। सामान्य परिस्थितियों में शाम का मैच रात 10:50 बजे और दोपहर का मैच शाम 6:50 बजे खत्म होता है। लेकिन अब 2 घंटे का अतिरिक्त समय मिलने से मैच रात 12 बजे तक खेले जा सकेंगे, जिससे दर्शकों का उत्साह बना रहेगा। (IPL 2025)
देरी से शुरू होने पर भी पूरे मैच की संभावना
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) में इस नए नियम के तहत, अगर कोई मैच बारिश या किसी अन्य कारण से देरी से भी शुरू होता है, तो भी पूरे 20 ओवर का मुकाबला शाम के मैच के लिए रात 9:30 बजे तक और दोपहर के मैच के लिए शाम 5:30 बजे तक शुरू किया जा सकता है।
वहीं, कम से कम 5 ओवर का मुकाबला कराने की आखिरी समय सीमा दोपहर के मैच के लिए शाम 7:56 बजे और शाम के मैच के लिए रात 11:56 बजे तक बढ़ा दी गई है। यह नियम सुनिश्चित करेगा कि छोटी से छोटी विंडो में भी मैच पूरा हो सके।
Read More Here:
Rishabh Pant का फ्लॉप शो जारी, Eshan Malinga के शानदार कैच के बाद संजीव गोयनका का मूड हुआ खराब
PSL के पीछे हाथ धोकर पड़ा Punjab Kings! अब Kyle Jamieson को किया गया शामिल, जानिए किसकी लेंगे जगह?
रोहित शर्मा स्टैंड पर देखकर रो पड़ीं Ritika Sajdeh! इमोशनल मोमेंट में बह निकले आंसू, वीडियो वायरल