India Tour of Bangladesh: अगस्त में टीम इंडिया को बांग्लादेश का दौरा करना था जहां भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे और तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली थी। अब बीसीसीआई ने इस दौरे को लेकर बड़ा अपडेट जारी किया है।
IND vs BAN: रोहित-कोहली के फैंस के लिए आई बुरी खबर, बांग्लादेश दौरा हुआ रद्द, BCCI ने किया बड़ा एलान

India Tour of Bangladesh: जब से रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा था, भारतीय फैंस बेसब्री से अगस्त का इंतजार कर रहे थे क्योंकि 17 अगस्त से भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी थी और उसके बाद इतने ही मैचों की टी20 सीरीज।
अब इस दौरे को लेकर बीसीसीआई की ओर से बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने बांग्लादेश दौरे को रद्द कर दिया है। इसकी सूचना बीसीसीआई ने एक्स पर शेयर की।
🚨 NEWS 🚨
— BCCI (@BCCI) July 5, 2025
Rescheduling of India’s white-ball Tour of Bangladesh.
Details 🔽 #TeamIndiahttps://t.co/qaOWJBgJdu
BCCI द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के बीच ये दोनों सीरीज बाद में खेली जाएगी। हालांकि, अभी तक इस सीरीज की तारीखों का एलान नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने जो प्रेस रिलीज की है उसके मुताबिक बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड सितंबर, 2026 को इस सीरीज को कराने के लिए उत्सुक रहेगी।
🚨 BCCI CONFIRMS INDIA vs BANGLADESH SERIES WILL BE PLAYED IN SEPTEMBER 2026 🚨 pic.twitter.com/0HGiWT4zFM
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 5, 2025
वनडे और टी20 सीरीज का था शेड्यूल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई ने आपसी सहमति से ये फैसला लिया है। पहले जो शेड्यूल निर्धारित था उसके मुताबिक, 17 अगस्त से रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली थी। जो 17 अगस्त से 23 अगस्त तक चलती। उसके बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलती। जो 31 अगस्त को खत्म हो जाती।

रोहित-कोहली के फैंस का बढ़ा इंतजार
ऐसे में बांग्लादेश दौरा रद्द होने की वजह से रोहित शर्मा और विराट कोहली के फैंस का उनको क्रिकेट के मैदान पर देखने का इंतजार बढ़ जाएगा। कोहली और रोहित को खेलता देखने के लिए अब भारतीय फैंस को ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज का वेट करना होगा जो अक्टूबर में होने वाली है।