BCCI: भारत के दो दिग्गज क्रिकेटरों रोहित शर्मा और विराट कोहली के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। जिसके बाद सवाल उठने लगे कि क्या बीसीसीआई ने दोनों को यह फैसला लेने के लिए मजबूर किया?
BCCI के दबाव में रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास? राजीव शुक्ला ने किया बड़ा खुलासा

Rajeev Shukla on Rohit Sharma and Virat Kohli Test retirement: भारतीय क्रिकेट के दो सबसे बड़े नामों, रोहित शर्मा और विराट कोहली द्वारा टेस्ट क्रिकेट से अचानक संन्यास की घोषणा ने पूरे क्रिकेट जगत को चौंका दिया था। रोहित शर्मा के संन्यास की खबर आईपीएल के दौरान सामने आई और कुछ दिनों बाद विराट कोहली ने भी टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। इन दोनों दिग्गजों द्वारा एक साथ लिए गए इस फैसले ने कई सवाल खड़े कर दिए।
फैंस और क्रिकेट पंडितों के बीच इस बात पर गरमागरम चर्चा हुई कि क्या इन फैसलों के पीछे भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की कोई भूमिका है? क्या इन दोनों दिग्गज खिलाड़ियों को टेस्ट टीम से बाहर करने का कोई दबाव था, या फिर बीसीसीआई की नई नीतियों ने उन्हें यह कड़ा फैसला लेने पर मजबूर किया? अब इस मामले पर बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा खुलासा किया है।
रोहित-कोहली के टेस्ट क्रिकेट आंकड़े
रोहित शर्मा ने रेड बॉल क्रिकेट करियर में कुल 67 मैच खेले हैं। उन्होंने इन 67 टेस्ट मैचों की 116 पारियों में 40.57 के औसत से 4301 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।

रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर में कुल 123 मैच खेले हैं। उन्होंने इन 123 टेस्ट मैचों में 210 पारियां खेली हैं। कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं। इसमें 30 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं।

रोहित-कोहली के टेस्ट संन्यास पर राजीव शुक्ला का बयान
बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास से जुड़ी अटकलों और अफवाहों पर खुलकर बात की है। लंदन में एएनआई से बात करते हुए राजीव शुक्ला ने कहा, "मैं यह बात एक बार और सभी के लिए बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं। हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं। संन्यास लेने का फैसला रोहित शर्मा और विराट कोहली ने खुद अपनी मर्जी से लिया था।"
#WATCH | London, UK | BCCI vice president Rajeev Shukla says, "...We are all feeling the absence of Rohit Sharma and Virat Kohli. The decision to retire made by Rohit Sharma and Virat Kohli was their own. It is the policy of BCCI that we never tell any player to retire...We will… pic.twitter.com/4ShzHNG5W3
— ANI (@ANI) July 15, 2025
उन्होंने आगे जोर देकर कहा, "यह बीसीसीआई की नीति है कि हम कभी भी किसी खिलाड़ी को यह नहीं बताते कि उन्हें कब या किस फॉर्मेट से संन्यास लेना चाहिए। यह पूरी तरह से उनका अपना फैसला था। उन्होंने यह फैसला स्वतंत्र रूप से लिया।"
Read More Here: हाय रे किस्मत! लॉर्ड्स में हुआ 'धोखा' कभी नहीं भूल पाएंगे सिराज, हार के बाद DSP Siraj रोक नहीं पाए आंसू, VIDEO