7 मई को रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के सन्यास के बाद 12 मई को विराट कोहली(Virat Kohli) ने सन्यास की घोषणा कर दी। कोहली के घोषणा के बाद तरह तरह की खबरें आने लगे। कोई कह रहा है कोहली ने युवा खिलाड़ी को मौका देने के लिए सन्यास लिया है, तो वहीं किसी का कहना है कि क्या रोहित सन्यास के बाद कोहली को सन्यास के लिए मजबूर किया गया ? इन सवालों के बीच उनके सन्यास की असली वजह सामने आ गई है।

बीसीसीआई ने Virat Kohli को सन्यास लेने से नहीं रोका

दरअसल 7 मई को जैसे ही रोहित शर्मा ने सन्यास की घोषणा की, सभी की निगाहें विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट पर आ टिकी थी। क्योंकि दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 से एक साथ सन्यास लिया था। फैंस BCCI को लगातार दबाव बनाने लगे कि कोहली को सन्यास लेने से रोकें। हालांकि BCCI को लेकर खबरें भी आने लगी थी कि वह विराट को एक बार और सोचने के लिए बोल रही है।

BCCI नहीं चाहती कि इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट क्रिकेट से पहले कोहली सन्यास लें। लेकिन आपको जानकार हैरानी होगी कि BCCI ने कोहली को रोकने की कोशिश ही नहीं की, बल्कि उन्हें सन्यास लेने के लिए मजबूर किए हैं।

Virat Kohli टेस्ट क्रिकेट के लिए नहीं हैं फिट

दैनिक जागरण की ताजा रिपोर्ट में कोहली के टेस्ट क्रिकेट से सन्यास को लेकर खुलासा किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कोहली के खराब फॉर्म और टेस्ट टीम में अब फिट नहीं बैठ रहे यही कारण देकर उन्हें सन्यास लेने को कहा गया। एक सूत्र ने बताया कि BCCI किसी से भी रिक्वेस्ट नहीं करता है। एक खिलाड़ी का फैसला उसकी अपनी निजी पसंद होती है। वे इसमें कोई दखलअंदाजी नहीं करते हैं।

Virat Kohli
Virat Kohli

टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठ रहे रोहित और विराट

दैनिक जागरण से बातचीत के दौरान सूत्र ने बताया कि 7 मई की सुबह मीटिंग हुई थी, जिसमे रोहित को बता दिया गया था वह टेस्ट टीम में फिट नहीं बैठ रहे हैं। साथ ही कोहली को भी मैसेज भेज दिया गया था। इसके बाद उनके फाइनल फैसले का इंतजार किया जा रहा था, जो उन्होंने खुद घोषणा कर दी।

Read More: टेस्ट से संन्यास के बाद क्या विराट-रोहित को मिलेंगी A+ ग्रेड की सुविधाएं? बीसीसीआई ने दिया ये अपडेट