IPL 2025 के शेड्यूल में होने वाला है बदलाव! जानें BCCI को क्यों लेना पड़ सकता है बड़ा फैसला

IPL 2025 Schedule: आईपीएल 2025 का शेड्यूल कुछ सप्ताह पहले ही सामने आ गया था। मगर अब एक हिन्दू त्योहार के कारण आईपीएल 2025 के शेड्यूल में बदलाव संभव है।

icon द्वारा नीराज शर्मा
iconPublished: 05 Mar 2025, 11:02 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:22 PM

IPL 2025 का इंतजार एक-एक दिन कर कम होता जा रहा है, जिसका आगाज 22 मार्च से होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (IPL 2025 First Match) के बीच खेला जाएगा। मगर अब एक नया अपडेट सामने आया है कि कोलकाता में खेले जाने वाले एक मैच की सुरक्षा कारणों से तारीख और जगह बदली जा सकती है।

KKR vs LSG मैच पर खतरा

यह मामला 6 अप्रैल को कोलकाता में होने वाले लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स मैच से जुड़ा है। दरअसल 6 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार मनाया जाएगा, उस दिन होने वाले मैच और रामनवमी त्योहार के संबंध में पुलिस ने सिक्योरिटी को लेकर सवाल उठाए हैं। पुलिस अनुसार मैच और रामनवमी त्योहार का एकसाथ होना शहर में सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखने में मुश्किलें पैदा कर सकता है।

मैच की तारीख में बदलाव

स्पोर्ट्स तक के मुताबिक क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल ने इस संबंध में पश्चिम बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिसवास से सहायता मांगी है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि पुलिस के साथ मिलकर इस विषय का उचित समाधान निकालने का प्रयास किया जाएगा। इस समस्या से निजात पाने के लिए मैच का वेन्यू बदला जा सकता है या फिर मैच की तारीख में बदलाव संभव है।

कब और किन टीमों के बीच होगा IPL 2025 का पहला मैच

IPL 2025 का शेड्यूल उजागर हो चुका है। टूर्नामेंट का सबसे पहला मैच 22 मार्च को KKR और RCB के बीच कोलकाता में खेला जाएगा। KKR गत चैंपियन टीम है और अगले सीजन का आगाज भी जीत के साथ करना चाहेगी। दूसरी ओर RCB पिछले सीजन प्लेऑफ में पहुंचा था, लेकिन इस बार रजत पाटीदार की कप्तानी में बेंगलुरु टीम अपनी किस्मत बदलने मैदान में उतरेगी।

Read More Here:

NZ vs SA: रचिन-विलियमसन के धूम धड़ाके बाद स्पिनर्स ने बिछाया जाल, दक्षिण अफ्रीका को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में न्यूजीलैंड

बैन से परेशान Mohammed Shami! ICC और जय शाह से कर दी बड़ी डिमांड... जानिए क्या है पूरा मामला?

SA vs NZ सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने बनाया पहाड़ जैसा स्कोर, बना डाला चैंपियंस ट्रॉफी का खास रिकॉर्ड

Follow Us Google News