BCCI Meeting on IPL 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब इंडियन प्रीमियर लीग 2025 पर भी खतरा मंडरा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि तकनीकी खामियों का हवाला देते हुए आईपीएल 2025 का 58वां मैच बीच में ही रद्द कर दिया गया। यह मैच 8 मई को धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स (PBKS vs DC) के बीच खेला जा रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मैच के रद्द होते ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। जिसके बाद कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।
BCCI ने बुलाई इमरजेंसी मीटिंग
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) खिलाड़ियों, स्टाफ और ब्रॉडकास्ट टीम के लिए धर्मशाला से एक स्पेशल ट्रेन की व्यवस्था करने जा रहा है। कई रिपोर्ट्स में यह भी कहा जा रहा है कि बीसीसीआई (BCCI) आईपीएल 2025 के 59वें मैच से पहले कई नए फैसले ले सकता है। साथ ही नई गाइडलाइंस भी जारी की जा सकती हैं।
रद्द हुआ PBKS vs DC मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 58वां मैच बीच में ही रद्द करना पड़ा। यह मुकाबला पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था। आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम के इलाके में बड़ी तकनीकी दिक्कत आ गई थी, जिससे बिजली चली गई। इस कारण एक लाइट टावर काम नहीं कर पाया और मैच को रोकना पड़ा।
आईपीएल 2025 का अगला मैच
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 59वां मैच 9 मई को खेला जाना है। यह मैच लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है। जो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच लखनऊ के लिए बेहद खास है। क्योंकि इस मैच को जीतकर लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ की रेस में बने रहने की उम्मीदों को जिंदा रखेगी। वहीं बेंगलुरु की कोशिश इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनने की होगी।
Read More Here: