IPL 2025 से पहले BCCI ने बुलाई बड़ी मीटिंग, सभी फ्रेंचाइजी के कप्तान होंगे शामिल; जानें पूरा माजरा

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले बीसीसीआई ने सभी 10 टीमों के कप्तान को मीटिंग के लिए आमंत्रित किया है। तो आइए जानते हैं कि मीटिंग का पूरा माजरा क्या है।

iconPublished: 17 Mar 2025, 08:09 PM
iconUpdated: 30 May 2025, 04:22 PM

IPL 2025 All 10 Teams Captain Meeting: आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक मीटिंग बुलाने का फैसला किया। यह मीटिंग 20 मार्च को होगी, जिसमें 18वें सीजन में हिस्सा लेने वाली सभी 10 फ्रेंचाइजी के कप्तान शामिल होंगे। तो आइए जानते हैं कि टूर्नामेंट की शुरुआत से कुछ पहले क्यों बीसीसीआई को ऐसी मीटिंग बुलानी पड़ी और इस मीटिंग में क्या बड़े फैसले लिए जाएंगे।

IPL 2025 से पहले बड़ी मीटिंग

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, मीटिंग मुंबई में बीसीसीआई हेड क्वार्टर में होगी। मीटिंग दोपहर में होगी, जिसमें सभी 10 टीमों के कप्तानों के अलावा मैनेजर को भी आमंत्रित किया गया है।

रिपोर्ट में बताया गया कि BCCI और IPL मैनेजमेंट ने सभी टीमों को एक मेल भेजा, जिसमें मीटिंग के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि मीटिंग एक घंटे तक चलेगी, जिसमें 18वें सीजन में होने वाले बदलाव के बारे में बताया जाएगा।

मीटिंग के बाद का कार्यक्रम (IPL 2025)

आगे बताया गया कि मीटिंग के बाद ताज होटल में एक क्रार्यक्रम होगा। होटल में होने वाला कार्यक्रम चार घंटे तक चलेगा। वहीं इस दौरान कप्तानों का फोटो शूट भी होगा।

IPL 2025

बता दें कि आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी। टूर्नामेंट में कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जो 64 दिनों के अंदर होंगे। टूर्नामेंट के लीग मैच 18 मई तक खेले जाएंगे। इसके बाद नॉकआउट मुकाबलों की शुरुआत होगी। कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। इसके अलावा 4 नॉकआउट मुकाबले होंगे।

इस बार कुल 12 डबल हेडर होंगे। वहीं फाइनल मुकाबला 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला ईडन गार्डन में होगा। बताते चलें कि इस बार कुल 13 वेन्यू पर सभी मैच खेले जाएंगे।


Read more:

MS Dhoni ने 6 साल बाद मानी अपनी गलती, मैदान के बीच अंपायर के फैसले पर उठाए थे सवाल! IPL से जुड़ा है मामला

Follow Us Google News