श्रीलंका और बांग्लादेश के प्लेयर्स को IPL से बैन कर सकता BCCI! जानें

आईपीएल का 16वां सीजन शुक्रवार, 31 मार्च से शुरू हो रहा है। पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। सीजन की शुरुआत से पहले ही लीग को कई झटके लग चुके हैं।

New Update
ipl 2023 BCCI

ipl 2023: Image credit: google

IPL, IPL 2023, BCCI, Sri Lanka, Bangladesh: आईपीएल का 16वां सीजन शुक्रवार, 31 मार्च से शुरू हो रहा है। पहले मैच में गत चैंपियन गुजरात टाइटंस अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चार बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। सीजन की शुरुआत से पहले ही लीग को कई झटके लग चुके हैं। कई खिलाड़ी चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। वहीं कुछ को पूरे टूर्नामेंट के लिए उनके बोर्ड की ओर से अनुमति नहीं मिली है।

पहला मैच नहीं खेल पाएंगे

कई खिलाड़ी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए पहला मैच नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वे इंटरनेशनल मुकाबलों में व्यस्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट से अपने खिलाड़ियों को उनकी संबंधित फ्रेंचाइजी के साथ समय पर रिलीज नहीं करने से नाखुश है। यहां तक कि बोर्ड आईपीएल 2024 की नीलामी के लिए इन देशों के खिलाड़ियों पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहा है। 

बीसीसीआई खफा है

विशेष रूप से केवल तीन बांग्लादेशी खिलाड़ी- शाकिब अल हसन, लिटन दास और मुस्तफिजुर रहमान इस आगामी सीजन में खेल रहे हैं। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के कारण ये खिलाड़ी 9 अप्रैल के बाद भारत की यात्रा करेंगे। साथ ही ये बांग्लादेशी खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ वनडे के कारण 9 से 15 मई तक अनुपलब्ध रहेंगे। बीसीसीआई और फ्रेंचाइजी बांगलादेश क्रिकेट बोर्ड की हरकतों से खफा हैं और कह रहे हैं कि अगर खिलाड़ी टूर्नामेंट में आंशिक रूप से खेलना चाहते हैं तो उन्हें खुद को पंजीकृत नहीं कराना चाहिए। 

लंकाई खिलाड़ी भी देर से आएंगे

इसके अलावा न केवल बांग्लादेशी खिलाड़ी बल्कि श्रीलंका के क्रिकेटर भी न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही सीरीज के कारण आईपीएल के पहले सप्ताह में नहीं खेल पाएंगे। एक फ्रेंचाइजी अधिकारी ने इनसाइडस्पोर्ट्स से बात की, जहां उन्होंने खुलासा किया कि इन देशों से नीलामी में खिलाड़ियों को चुनने के बारे में फ्रेंचाइजी को संदेह होगा। "फ्रेंचाइजी कुछ देशों के खिलाड़ियों को लेने के बारे में संदेह करेंगे अगर वे टूर्नामेंट में आंशिक रूप से खेलने के लिए यहां हैं।" 

  • वानिन्दु हसरंगा (आरसीबी): 8 अप्रैल
  • मथीशा पथिराना (सीएसके): 8 अप्रैल
  • महेश तीक्ष्णा (सीएसके): 8 अप्रैल
  • भानुका राजपक्षे (PBKS): उपलब्ध
  • लिटन दास (केकेआर): 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध
  • शाकिब अल हसन (केकेआर): 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध
  • मुस्तफिजुर रहमान (डीसी): 8 अप्रैल तक अनुपलब्ध, 7-14 मई तक अनुपलब्ध

ये भी पढ़ें: DCW vs MIW: WPL 2023 का फाइनल जीती मुंबई, दिल्ली को 7 विकेट से हराया

ये भी पढ़ें: BCCI ने जारी किया प्लेयर्स का एनुअल कॉन्ट्रैक्ट, देखें किस कैटेगरी में किन खिलाड़ियों को मिली जगह

Latest Stories