अब बिकने की कगार पर है RCB? BCCI के शोकॉज नोटिस से मचा हड़कंप! 4 हफ्ते में जवाब देगी फ्रेंचाइजी

BCCI Ombudsman Ask RCB: बेंगलुरु में हुई दुर्भाग्यपूर्ण भगदड़ ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (KSCA) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा नियुक्त लोकपाल जस्टिस अरुण मिश्रा ने दोनों संगठनों से शिकायत पर अपने-अपने जवाब दाखिल करने को कहा है।

iconPublished: 02 Jul 2025, 09:12 PM
iconUpdated: 02 Jul 2025, 09:13 PM

BCCI Show Cause Notice to RCB For Stampede: बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की जीत का जश्न अब टीम के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है। 4 जून 2025 को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न के दौरान मची भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे। इस घटना के बाद अब बीसीसीआई के लोकपाल जस्टिस (रिटायर्ड) अरुण मिश्रा ने लापरवाही के आरोप में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

दरअसल, 12 जून 2025 को विकास कुमार नाम के एक शख्स ने बीसीसीआई के लोकपाल और एथिक्स ऑफिसर को शिकायत दी थी। यह शिकायत 4 जून को बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुई भगदड़ की घटना को लेकर थी।

क्या कहा गया है शिकायत में

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) फ्रेंचाइजी ने सुरक्षा नियमों की अनदेखी की, जिसके कारण यह हादसा हुआ। उन्होंने मांग की है कि इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए, बेंगलुरु टीम को निलंबित किया जाए और उनकी टीम को बेचने की प्रक्रिया भी रोकी जाए।

लोकपाल का निर्देश

BCCI issues show cause notice to KSCA and RCB for Bengaluru stampede
  • इस गंभीर मामले को देखते हुए, कर्नाटक क्रिकेट संघ और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को निर्देश दिया गया है कि वे इस शिकायत का जवाब लिखित रूप में 4 हफ्तों के अंदर दें। साथ ही शिकायतकर्ता को भी इसकी कॉपी दी जाए।
  • अगर कोई पक्ष जवाब के बाद फिर से कुछ कहना चाहता है, तो वो 10 दिनों के अंदर अपनी बात रख सकता है।
  • चिंता जताई गई है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फ्रेंचाइज़ी खुद को जिम्मेदारी से बचाने की कोशिश कर रही है और हो सकता है कि टीम को बेचकर इससे पीछा छुड़ाना चाह रही हो।
  • जब तक ये मामला चल रहा है, तब तक की मौजूदा स्थिति को वैसा ही बनाए रखा जाए। यानि न तो टीम बेची जाए और न ही कोई बड़ा बदलाव किया जाए।

Read More Here: गिल, पडिक्कल, राहुल, साई के बाद करुण नायर भी रहे फेल; नंबर 3 के लिए टीम मैनेटमेंट को नही मिल पा रहा चेतेश्वर पुजारा का रिप्लेसमेंट?

Follow Us Google News