इंग्लैंड में होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर नई-नई अपडेट सामने आ रही है। इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट क्रिकेट से पहले ही रोहित शर्मा ने संन्यास ले लिया है। रोहित शर्मा के बाद विराट कोहली ने भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से टेस्ट क्रिकेट से अलविदा लेने की इच्छा जताई है। हालांकि बीसीसीआई उन्हें सन्यास लेने की अनुमति नहीं देना चाहता है। वहीं टेस्ट क्रिकेट का कौन होगा कप्तान, BCCI ने साफ कर दिया है।

विराट कोहली का मन बदलेगी BCCI

विराट कोहली की सन्यास की खबरों ने उनके फैंस का दिल तोड़ दिया है। फैंस अब बीसीसीआई के सामने हाथ फैलाकर खड़े हो गए हैं। BCCI के पास लगातार फैंस का गुहार जा रहा है, जहां वह विराट कोहली को रोकने की मांग कर रहे हैं। वहीं खुद बीसीसीआई भी विराट कोहली को समझाने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई अब एक प्रभावशाली शख्सियत को विराट कोहली से मिलवाने वाली है, जो उन्हें इस फैसले को दुबारा सोचने के लिए मजबूर करेगी।

टीम चयन से पहले होगी बैठक

टेस्ट क्रिकेट के लिए टीम चयन करने से पहले एक अहम मीटिंग होने की सम्भावना हैं। हालांकि बैठक कहां होगी इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टेस्ट क्रिकेट के लिए भारतीय टीम की चयन 23 मई को की जा सकती है।

bcci
bcci

इसी दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से रोहित शर्मा की जगह नए कप्तान के नाम घोषणा की जा सकती है। साथ ही खबर यह भी आ रही है कि इसी हफ्ते इंग्लैंड दौरे के लिए ‘इंडिया ए’ टीम का चयन किया जा सकता हैं।

विराट कोहली की है जरूरत

फैंस की उम्मीद और रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम के कप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है। शुभमन गिल जैसे युवा कप्तान के नेतृत्व में इंग्लैंड टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। तो वहां विराट कोहली जैसे अनुभवी खिलाड़ी की मौजदगी अहम होगी। विराट कोहली ने अब तक 123 टेस्ट मैच खेले हैं और 68 में भारत की कप्तानी की है। इस दौरान उनका प्रदर्शन शानदार था, ऐसे में उनकी जरुरत शुभमन गिल को पड़ सकती है।

Read More:

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से किया संन्यास का ऐलान तो नंबर 4 पर सबसे बेहतर विकल्प साबित होगा ये खिलाड़ी