Table of Contents
इस बार आईपीएल (IPL) के 18वें सीजन में एक से बढ़कर एक युवा और प्रतिभाशाली खेलते नजर आए लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने काफी कम उम्र में ही डेब्यू किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी। आज हम ऐसे ही तीन खिलाड़ी के बारे में बात करने जा रहे हैं जिनके ऊपर धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है और इसके चलते बीसीसीआई द्वारा इन्हें बैन भी झेलना पड़ा है। दरअसल अपनी उम्र को लेकर इन खिलाड़ियों ने आईपीएल (IPL) खेलने के लिए गलत जानकारी दी थी जिस कारण उनके खिलाफ यह कार्रवाई हुई।
IPL: मनजोत कालरा

भारत के बेहतरीन सलामी बल्लेबाज में से एक माने जाने वाले मनजोत कालरा पर एज फ्रॉड का आरोप लग चुका है। दरअसल अंडर 16 और अंडर 19 क्रिकेट में अपनी गलत उम्र बताकर खेलने के कारण इस खिलाड़ी पर बड़ी कार्रवाई की गई। इसके बाद 2020 में एज ग्रुप क्रिकेट से 2 साल के लिए और रणजी ट्रॉफी से 1 साल का इस खिलाड़ी को बैन झेलना पड़ा,
जहां तेजी से अपने करियर की शुरू करने वाले इस खिलाड़ी को एक गलती के कारण काफी महंगा पड़ा वरना आज वह भारत के एक धाकड़ ओपनर में से एक होते। 2021 में इस खिलाड़ी ने लिस्ट ए मैच जरूर खेला लेकिन उसके बाद इंजरी के चलते हमेशा के लिए वह क्रिकेट से दूर हो गए।
नितीश राणा
टीम इंडिया के लिए मिडिल ऑर्डर में कई बार अहम भूमिका निभाने वाले नितीश राणा जो आईपीएल (IPL) में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते नजर आ रहे हैं इस खिलाड़ी को भी अपनी उम्र के साथ गड़बड़ी करने की वजह से बीसीसीआई के कडे़ एक्शन का सामना करना पड़ा। साल 2015 में इस खिलाड़ी पर बीसीसीआई ने बैन लगाया था जिनकी जन्म तिथि में बीसीसीआई ने गड़बड़ी पाई थी और एज ग्रुप टूर्नामेंट से उन्हें बैन कर दिया गया था।
हालांकि 2021 में भारत के लिए डेब्यू करने वाले नितीश राणा भले ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन अभी भी वह आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं और बेहतरीन खेल दिखा रहे हैं।
रसिख सलाम
इस सीजन आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा रहे रसिख सलाम भी बीसीसीआई के कड़े एक्शन का सामना कर चुके हैं। दरअसल 2019 में उन्होंने जब मुंबई इंडियंस को ज्वाइन किया तो उन्होंने एक मैच खेला था लेकिन इसी साल अपनी उम्र के साथ गड़बड़ी करने की वजह से उन पर 2 साल का बैन लगाया गया, फिर जाकर 2022 के आईपीएल सीजन में उन्होंने वापसी की। यह खिलाड़ी इंडिया ए के लिए भी खेल चुके हैं और आईपीएल में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से हर साल सुर्खियां बटोरने का काम करते हैं।
Read Also: अपनी कप्तानी में 2 युवाओं का करियर खा गए MS Dhoni, पूरे सीजन बना रखा टूरिस्ट
खेल जगत की छोटी बड़ी सभी खबरों पर अपडेट रहने के लिए Sports Yaari से जुड़ें। जहां आपको आईपीएल से लेकर वर्ल्ड कप तक की हर छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी खबरें। Sports Yaari में न सिर्फ खबरें बल्कि लाइव अपडेट,क्रिकेट वीडियो,वेब स्टोरी के साथ ही क्रिकेट न्यूज भी आपको मुफ्त में मिलेंगी।