IPL 2025 खत्म हो चुका है लेकिन BCCI ने अभी तक अपने कर्मचारियों का जनवरी से लंबित भुगतान नहीं किया है। हाल ही में संशोधित भत्ता नीति लागू की गई है।
IPL 2025 खत्म, लेकिन BCCI ने नहीं चुकाई सैलरी! संशोधित भत्ता नीति किया लागू

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) अभी तक IPL 2025 सीजन में काम कर चुके अपने स्टाफ के बकाया भुगतान को पूरी तरह से क्लियर नहीं कर पाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जनवरी से ही मीडिया, ऑपरेशंस और फाइनेंस विभाग के कई कर्मचारियों की सैलरी और यात्रा भत्ते लंबित हैं। हालांकि हाल ही में हुई बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (AGM) में भुगतान प्रणाली को लेकर एक नई नीति तय की गई है, जिससे जल्द ही ये भुगतान पूरे होने की उम्मीद है।
यात्रा भत्तों की पुरानी व्यवस्था में BCCI ने किया बदलाव
PTI की रिपोर्ट के अनुसार, BCCI ने कर्मचारियों के यात्रा भत्तों की मौजूदा नीति में संशोधन किया है। पहले, कम समय की यात्रा पर कर्मचारियों को 15,000 रुपये और लंबी अवधि की यात्रा पर 10,000 रुपये प्रतिदिन का भत्ता मिलता था। इसके अलावा, एक बार का ‘इंसिडेंटल’ भुगतान 7500 रुपये का होता था। यह नीति IPL, WPL और ICC इवेंट्स में ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों पर लागू होती थी।
अब इस नीति में बदलाव करते हुए सभी प्रकार की यात्राओं के लिए 10,000 रुपये प्रतिदिन का फ्लैट भत्ता तय किया गया है। टैक्स कटौती के बाद कर्मचारियों को लगभग 6500 रुपये प्रतिदिन मिलते हैं। एक BCCI सूत्र ने बताया कि "मुंबई हेडक्वार्टर से ही काम कर रहे कुछ कर्मचारियों द्वारा भी यात्रा भत्ता क्लेम किए जाने की वजह से यह स्पष्ट नीति जरूरी थी। अब जब नीति तय हो चुकी है, तो बकाया भुगतान जल्द कर दिया जाएगा।"
विदेश यात्रा पर मिलेगा 300 डॉलर प्रतिदिन का भत्ता
नई नीति के अनुसार, अब विदेश दौरों पर BCCI कर्मचारियों को 300 अमेरिकी डॉलर प्रतिदिन भत्ता दिया जाएगा। यह नई व्यवस्था इस सप्ताह से शुरू हो रही भारत बनाम इंग्लैंड सीरीज़ से लागू की जाएगी। हालांकि, बोर्ड के टॉप अधिकारियों अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, उपाध्यक्ष और संयुक्त सचिव को विदेश दौरों पर प्रतिदिन 1000 डॉलर का भत्ता मिलता रहेगा। इसके अतिरिक्त, भारत में किसी एक दिन की मीटिंग के लिए 40,000 रुपये और मल्टी-डे डोमेस्टिक ट्रिप पर 30,000 रुपये प्रतिदिन का भुगतान किया जाएगा।
IPL 2025 में 70 दिनों की यात्रा पर 7 लाख रुपये तक क्लेम संभव
70 दिनों तक चले IPL 2025 के दौरान यदि कोई कर्मचारी पूरी यात्रा पर शामिल रहा, तो वह अधिकतम 7 लाख रुपये तक का यात्रा भत्ता क्लेम कर सकता है। सीमित यात्रा पर 60 फीसदी और बिना यात्रा किए 40 फीसदी भत्ता क्लेम करने की सुविधा भी दी गई है।